नई दिल्लीः भाजपा नेता संबित पात्रा के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. की तरफ से की गई है. इसमें संबित पात्रा पर गलत ट्वीट करने के चलते आईपीसी की धारा 499 एवं 500 के तहत FIR दर्ज करने की मांग की गई है.
जानकारी के अनुसार संसद मार्ग थाने में की गई शिकायत इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. के अधिवक्ता बीएन शर्मा द्वारा दी गई है. इसमें कहा गया है कि संबित स्वराज नाम से ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर उनकी पार्टी एवं नेताओं की छवि खराब की गई है.
इस टि्वटर हैंडल से कई ऐसे ट्वीट किए गए हैं जो पूरी तरीके से गलत हैं. इस ट्विटर अकाउंट के 44 लाख फॉलोअर हैं. इसके जरिये इस तरह के ट्वीट कर लाखों लोगों को गलत जानकारी दी जा रही है.
पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि इस अकाउंट से जो ट्वीट किया गया है, उसमें लिखा है कि अगर कोरोना वायरस कांग्रेस के समय आया होता तो 5000 करोड़ का मास्क घोटाला, 7000 करोड़ का कोरोना वायरस किट घोटाला, 20 हजार करोड़ का जवाहर सैनिटाइजर घोटाला और 26 हजार करोड़ का राजीव गांधी वायरस रिसर्च घोटाला होता.
इसमें दो पूर्व प्रधानमंत्रियों की तस्वीर का भी इस्तेमाल किया गया है. शिकायत में संसद मार्ग थाने की पुलिस से मांग की गई है कि वह इस तरह के ट्वीट किए जाने को लेकर संबित पात्रा के खिलाफ कार्रवाई करें. पुलिस का कहना है कि फिलहाल उन्हें शिकायत मिली है जिसको लेकर आगे की छानबीन अभी की जा रही है.