ETV Bharat / state

दिल्ली में अब आम लोग पेड़ को ले सकेंगे गोद, हो रहा है प्रपोजल पर काम

दिल्ली में रहने वाले पर्यावरण प्रेमियों के खुशखबरी है. जल्द ही वे दिल्ली के उन पेड़ों को गोद ले सकेंगे, जिन्हें पुराना होने के कारण देखभाल की जरूरत है. दिल्ली नगर निगम ने इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू कर दिया है.

common people will be able to adopt trees in Delhi
common people will be able to adopt trees in Delhi
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 23, 2023, 11:03 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में जल्द ही पेड़ों को गोद लिया जा सकेगा. ट्री अथॉरिटी इसके लिए तैयारी कर चुका है और इस प्रपोजल को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की अगली मीटिंग में रखा जाएगा. एमसीडी ने पेड़ों को गोद लेने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल पहले ही शुरू कर दिया है. इस बात की जानकारी ट्री अथॉरिटी की तरफ से दी गई. वहीं पिछली बैठक में एमसीडी के हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर ने यह जानकारी दी थी कि वन विभाग एमसीडी की एडॉप्शन पॉलिसी को देखेगा और इसकी स्टडी करेगा. इसके बाद इसे पूरी दिल्ली में लागू किया जा सकता है.

दरअसल, दिल्ली में ऐसे पेड़ों का सर्वे कर उनकी पहचान की जा रही है, जो काफी पुराने हैं और उन्हें देखभाल की जरुरत है. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, संस्थान और दिल्ली के आम लोग राजधानी में पेड़ों को गोद ले सकेंगे और उनका रखरखाव कर सकेंगे. इसके लिए एक पॉलिसी बनाने पर काम किया जा रहा है. साथ ही कुछ अन्य राज्यों की पॉलिसी का भी आकलन किया गया है. इस मामले में सिक्किम की पॉलिसी काफी हिट रही है. डिपार्टमेंट के अनुसार पेड़ों को बचाने और लोगों को प्रकृति के करीब लाने के लिए यह पहल की जा रही है.

अब वन विभाग एमसीडी की एडॉप्शन पॉलिसी की स्टडी कर रहा है. वहीं पेड़ों का पूरा डेटा तैयार किया जा रहा है. आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन, एनजीओ स्कूल, कॉलेज आदि को पेड़ को गोद लेने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है. यह भी ध्यान रखा गया है कि जो लोग पेड़ों को अडॉप्ट करें, उन्हें पेड़ों के रखरखाव की कुछ जानकारी हो.

नई दिल्ली: राजधानी में जल्द ही पेड़ों को गोद लिया जा सकेगा. ट्री अथॉरिटी इसके लिए तैयारी कर चुका है और इस प्रपोजल को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की अगली मीटिंग में रखा जाएगा. एमसीडी ने पेड़ों को गोद लेने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल पहले ही शुरू कर दिया है. इस बात की जानकारी ट्री अथॉरिटी की तरफ से दी गई. वहीं पिछली बैठक में एमसीडी के हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर ने यह जानकारी दी थी कि वन विभाग एमसीडी की एडॉप्शन पॉलिसी को देखेगा और इसकी स्टडी करेगा. इसके बाद इसे पूरी दिल्ली में लागू किया जा सकता है.

दरअसल, दिल्ली में ऐसे पेड़ों का सर्वे कर उनकी पहचान की जा रही है, जो काफी पुराने हैं और उन्हें देखभाल की जरुरत है. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, संस्थान और दिल्ली के आम लोग राजधानी में पेड़ों को गोद ले सकेंगे और उनका रखरखाव कर सकेंगे. इसके लिए एक पॉलिसी बनाने पर काम किया जा रहा है. साथ ही कुछ अन्य राज्यों की पॉलिसी का भी आकलन किया गया है. इस मामले में सिक्किम की पॉलिसी काफी हिट रही है. डिपार्टमेंट के अनुसार पेड़ों को बचाने और लोगों को प्रकृति के करीब लाने के लिए यह पहल की जा रही है.

अब वन विभाग एमसीडी की एडॉप्शन पॉलिसी की स्टडी कर रहा है. वहीं पेड़ों का पूरा डेटा तैयार किया जा रहा है. आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन, एनजीओ स्कूल, कॉलेज आदि को पेड़ को गोद लेने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है. यह भी ध्यान रखा गया है कि जो लोग पेड़ों को अडॉप्ट करें, उन्हें पेड़ों के रखरखाव की कुछ जानकारी हो.

यह भी पढ़ें-अरुणा आसफ अली अस्पताल में नए ओपीडी ब्लॉक का उद्घाटन, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने की दिशा में बढ़ाया कदम

यह भी पढ़ें-दिल्ली में आंधी और बारिश से कई जगह उखड़े पेड़, दिलशाद गार्डन में 11 गाड़ियां क्षतिग्रस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.