नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने सोमवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय में 'किस्सा खाकी का' पुस्तक का विमोचन किया. यह किताब दिल्ली पुलिस के मानवतापूर्ण कार्यों और आपराधिक घटनाओं को समझाने से जुड़ी कहानियों पर आधारित है. दिल्ली पुलिस ने 16 जनवरी 2022 से अपनी पॉडकास्ट सीरीज शुरू की थी. इस सीरीज में दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए विशेष कार्य और उससे जुड़े पुलिस अधिकारियों की कहानियां साझा की जाती थीं. फेसबुक, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के जरिए इन कहानियों को लोगों तक पहुंचाया जाता था.
ये भी पढ़ेंः ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर दिल्ली विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक, जानिए वजह
दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने कहा कि इस पॉडकास्ट सीरीज से जुड़े सभी पुलिसकर्मियों को बधाई. जिस तरह से इस सीरीज को आगे बढ़ाया गया वह प्रशंसनीय है. दिल्ली पुलिस पूरे देश में एकमात्र ऐसी पुलिस है जो इस तरह की पॉडकास्ट सीरीज संचालित कर रही है. कार्यक्रम के उद्घाटन में सबसे पहले एक शार्ट फिल्म दिखाई गई जिसमें दिल्ली पुलिस के अलग-अलग पॉडकास्ट जो कि सत्य घटनाओं पर आधारित है का परिचय दिया गया.
किताब के विमोचन के बाद पुलिस आयुक्त ने उन सभी पुलिसकर्मियों को किताब प्रदान की जो कि 52 पॉडकास्ट का हिस्सा थे. पुलिस आयुक्त ने कहा कि लोगों ने दिल्ली पुलिस को जिस तरह दिल की पुलिस नाम से नवाजा है, पुलिस अपने कर्तव्य पालन के साथ-साथ सभी जिम्मेदारियों को निभा रही है. हम आगे भी इसे लगातार आगे बढ़ाते रहेंगे और राष्ट्र सेवा में जुटे रहेंगे. उन्होंने जोड़ा कि पॉडकास्ट के लिए अपनी आवाज देने वाली डॉक्टर वर्तिका नंदा का भी आभार. डॉक्टर नंदा देश की प्रमुख जेल सुधारक और मीडिया शिक्षिका हैं.
ये भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप विधायकों का एलजी कार्यालय की ओर मार्च