नई दिल्ली : पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद ठंड ने पूरे उत्तर भारत समेत राजधानी दिल्ली को भी अपनी चपेट में ले रखा है. पूरे उत्तर भारत समेत राजधानी दिल्ली में सर्दी और शीत लहर का कहर जारी है. रविवार को कई इलाकों में हल्की बारिश के बाद सोमवार सुबह से राजधानी दिल्ली में सर्दी और शीत लहर का पूरा असर देखने को मिल रहा है. आज मंगलवार सुबह ठंडी हवाओं के साथ शीत लहर चलती दिखाई दी. जिसके कारण लोगोो को हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का अहसास हुआ. सुबह 7 बजे के करीब सड़क पर कोहरे में थोड़ी राहत दिखाई दी जिससे यातायात सुगम तरीके से चलता दिखा.
ये भी पढ़ें:-मौसम: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर दिल्ली में शुरू! आज से बढ़ेगी ठंड
लोग सर्दी से बचने के लिए आग जलाकर अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते दिख रहे हैं. सुबह काम पर आने जाने वाले लोग सर्दी से ठिठुरते दिखाई दिए. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहने का अनुमान है.
पारा 2 डिग्री तक गिर सकता है
मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसम्बर को दिल्ली में पारा 2 डिग्री तक गिर सकता है जिससे तापमान में गिरावट आएगी. जिसके कारण दिल्ली में ठंड और शीत लहर का प्रकोप दिल्ली वालों को ओर अधिक सताएगा. सुबह सैर करने वाले बुजर्गो ने बताया कि ठंड बहुत ज्यादा बढ़ गई है सुबह पहले 5 बजे घर से निकल जाते थे, मगर अब ठंड के कारण समय बदल कर 7 बजे घर से निकलते हैं. बावजूद इसके शीत लहर और ठंड के कारण बुरा हाल है.
जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें
ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि 31 दिसंबर तक ठंड का प्रकोप दिल्लीवासियों को और कितना सताने वाला है. इस बीच हम आपसे यही अपील करेंगे कि जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें और घर से बाहर निकलते समय गर्म कपड़ों के साथ पूरी सावधानी के निकलें.