नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रविवार को 'गंभीर' श्रेणी में रहा और अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है. दिल्ली के लोगों को सोमवार को भी प्रदूषण से कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है, क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर में बारिश नहीं होने का अनुमान जताया है.
आईएमडी के मुताबिक, आज सोमवार की सुबह न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. IMD ने इस पूरे हफ्ते दिल्ली में स्मॉग के साथ फॉग यानी धुंध और कोहरे छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है.
- यह भी पढ़ें- AQI in Delhi NCR: राजधानी में एक्यूआई लगातार तीसरे दिन भी गंभीर श्रेणी में बरकरार, ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित
मौसम विभाग की ओर से साझा दी गई जानकारी के मुताबिक जल्द ही पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर दस्तक देने वाला है. 07 नवंबर की रात से पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इसका प्रभाव 07 से 09 नवंबर के दौरान नजर आएगा. इसके प्रभाव की वजह से 07 से 09 नवंबर के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और 09 नवंबर को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी देखी जा सकती है. मौसम विभाग की मानें तो इसका असर उत्तर पश्चिम भारत के कुछ अन्य मैदानी इलाकों पर भी देखा जा सकता है. दिल्ली में ठंड बढ़ सकती है.
वहीं, दिल्ली और इसके आस पास के इलाकों में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, पूरी दिल्ल में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. न्यू मोती बाग में सोमवार सुबह एक्यूआई 488 दर्ज हुआ.