ETV Bharat / state

दिल्ली में बारिश के बाद बढ़ी ठंड, बारिश और बिजली गिरने के कारण 16 फ्लाइट डायवर्ट - प्रदूषण के स्तर में गिरावट होने का अनुमान

rain in Delhi: दिल्ली में सोमवार को कई इलाकों में हल्की तो कई इलाकों में तेज बारिश हुई. बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है. दूसरी तरफ प्रदूषण स्तर में भी गिरावट है. वहीं, खराब मौसम के कारण 16 फ्लाइटों को डायवर्ट किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 27, 2023, 9:04 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 10:48 PM IST

राजधानी दिल्ली में बारिश

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है. दिल्ली में सोमवार शाम हल्की बारिश हुई. बारिश के बाद दिल्ली में लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं, खराब मौसम के कारण 16 फ्लाइटों को डायवर्ट करने की भी सूचना है. भारी बारिश और बिजली गिरने के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परिचालन प्रभावित रहा. 16 उड़ानों को दिल्ली से जयपुर, लखनऊ और अहमदाबाद की ओर डायवर्ट किया गया.

इन 16 उड़ानों में से 10 को जयपुर, तीन को लखनऊ, दो को अमृतसर और एक को अहमदाबाद भेजा गया. गुवाहाटी से दिल्ली जाने वाली विस्तारा की उड़ान यूके742 को खराब मौसम और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई यातायात की भीड़ के कारण जयपुर की ओर मोड़ दिया गया. वहीं, साउथ दिल्ली में बारिश के कारण जाम लग गया.

वहीं, लोगों का कहना है कि बारिश के बाद प्रदूषण से राहत तो मिलेगी लेकिन ठंड में इजाफा होगा. राजधानी दिल्ली को लेकर मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश होगी और उसके बाद ठंड में इजाफा देखने को मिलेगा.

बारिश के बाद दिल्ली में लगा जाम.
बारिश के बाद दिल्ली में लगा जाम.

प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना: दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में आज तेज और झमाझम बारिश देखी गई है. इतना ही नहीं कई इलाकों में ओले भी गिरे हैं. सुबह से ही आसमान में काले और घने बादल छाए हुए थे, लेकिन देर शाम होते-होते अचानक से कई इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई. धीमे-धीमे बूंदाबांदी तेज बारिश में बदल गई और दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई.

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली के द्वारका, दिल्ली कैंट, पालम, आईजीआई हवाई अड्डा, वसंत विहार, मालवीय नगर, साकेत, खानपुर, देवली, नई दिल्ली, इंडिया गेट, प्रगति मैदान समेत दिल्ली के कई इलाकों में बारिश देखी जा रही है. बारिश के बाद लोगों को उम्मीद है कि दिल्ली को प्रदूषण से राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एक्यूआई लेवल फिर पहुंचा गंभीर श्रेणी में, जानिए अपने इलाके का हाल

पूरी तरह से बदला मौसम: दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बारिश के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला है. दिल्ली में देर शाम हो रही बारिश के बाद लोग अपने घरों से गर्म कपड़े पहनकर निकलते हुए नजर आए. हालांकि, सुबह भी मौसम ठंडा था, लेकिन सोमवार को हुई बारिश के बाद दिल्ली के मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया. दिल्ली के हर इलाके में ठंड बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: आज दिल्ली के इन इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश, गर्म कपड़ों में इंडिया गेट पर घूमते हुए नज़र आए लोग

राजधानी दिल्ली में बारिश

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है. दिल्ली में सोमवार शाम हल्की बारिश हुई. बारिश के बाद दिल्ली में लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं, खराब मौसम के कारण 16 फ्लाइटों को डायवर्ट करने की भी सूचना है. भारी बारिश और बिजली गिरने के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परिचालन प्रभावित रहा. 16 उड़ानों को दिल्ली से जयपुर, लखनऊ और अहमदाबाद की ओर डायवर्ट किया गया.

इन 16 उड़ानों में से 10 को जयपुर, तीन को लखनऊ, दो को अमृतसर और एक को अहमदाबाद भेजा गया. गुवाहाटी से दिल्ली जाने वाली विस्तारा की उड़ान यूके742 को खराब मौसम और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई यातायात की भीड़ के कारण जयपुर की ओर मोड़ दिया गया. वहीं, साउथ दिल्ली में बारिश के कारण जाम लग गया.

वहीं, लोगों का कहना है कि बारिश के बाद प्रदूषण से राहत तो मिलेगी लेकिन ठंड में इजाफा होगा. राजधानी दिल्ली को लेकर मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश होगी और उसके बाद ठंड में इजाफा देखने को मिलेगा.

बारिश के बाद दिल्ली में लगा जाम.
बारिश के बाद दिल्ली में लगा जाम.

प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना: दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में आज तेज और झमाझम बारिश देखी गई है. इतना ही नहीं कई इलाकों में ओले भी गिरे हैं. सुबह से ही आसमान में काले और घने बादल छाए हुए थे, लेकिन देर शाम होते-होते अचानक से कई इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई. धीमे-धीमे बूंदाबांदी तेज बारिश में बदल गई और दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई.

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली के द्वारका, दिल्ली कैंट, पालम, आईजीआई हवाई अड्डा, वसंत विहार, मालवीय नगर, साकेत, खानपुर, देवली, नई दिल्ली, इंडिया गेट, प्रगति मैदान समेत दिल्ली के कई इलाकों में बारिश देखी जा रही है. बारिश के बाद लोगों को उम्मीद है कि दिल्ली को प्रदूषण से राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एक्यूआई लेवल फिर पहुंचा गंभीर श्रेणी में, जानिए अपने इलाके का हाल

पूरी तरह से बदला मौसम: दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बारिश के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला है. दिल्ली में देर शाम हो रही बारिश के बाद लोग अपने घरों से गर्म कपड़े पहनकर निकलते हुए नजर आए. हालांकि, सुबह भी मौसम ठंडा था, लेकिन सोमवार को हुई बारिश के बाद दिल्ली के मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया. दिल्ली के हर इलाके में ठंड बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: आज दिल्ली के इन इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश, गर्म कपड़ों में इंडिया गेट पर घूमते हुए नज़र आए लोग

Last Updated : Nov 27, 2023, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.