ETV Bharat / state

दिल्ली एनसीआर में बढ़े सीएनजी के दाम, ऑटो व टैक्सी चालकों ने कही ये बात

CNG prices increased in Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर में सीएनजी के दाम बढ़ गए हैं, जिससे सीएनजी वाहनों का उपयोग करने वाले लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं. इसे लेकर सबसे ज्यादा ऑटो व टैक्सी चालकों ने चिंता जताई है.

CNG prices increased in Delhi NCR
CNG prices increased in Delhi NCR
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 23, 2023, 2:12 PM IST

दिल्ली एनसीआर में बढ़े सीएनजी के दाम

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गुरुवार सुबह फिर महंगाई का झटका लगा. दरअसल दिल्ली एनसीआर में सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) के दामों में एक रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है. सीएनजी सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने गुरुवार से यह इजाफा लागू कर दिया है. इस बढ़ोतरी से परिवहन व रोजमर्रा की वस्तुओं के दामों पर असर दिख सकता है. अब दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.59 रुपये प्रति किलोग्राम से संशोधित कर 75.59 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है.

इस लेकर ऑटो और टैक्सी चालकों ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, पहले दिल्ली एनसीआर में सीएनजी के दाम 30 से 35 प्रति किलो थे लेकिन आज सीएनजी के दाम आसमान छूने लगे हैं. एक तरफ सरकार महंगाई कम करने की बात करती है और दूसरी तरफ लगातार सीएनजी के दाम आसमान आसमान छू रहे हैं. सवारी पैसे बढ़ाकर नहीं देती, जिसे हमें नुकसान होगा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली एनसीआर में पांचवें दिन भी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया प्रदूषण का स्तर, जानें कब मिलेगी राहत

वहीं एक टैक्सी चालक ने कहा कि पहले दिल्ली में 300 में पूरी गाड़ी के सिलेंडर को फुल कराया जा सकता था. लेकिन आज सीएनजी के दाम जिस प्रकार से बढ़ रहे हैं, उससे हमारी मुश्किलें बढ़ेगी. इसी कारण लोग डीटीसी की बसों का उपयोग करते हैं. दूसरी तरफ ईंधन के दामों बढ़ने से बाकि सामान के दाम बढ़ जाते हैं, जिससे मध्यम वर्गीय परिवारों पर काफी असर पड़ता है. सरकार को चाहिए ईंधन के दामों में कमी लाने का उपाय करे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में दर्ज की गई सीजन की सबसे ठंडी सुबह, जानें आज के मौसम का हाल

दिल्ली एनसीआर में बढ़े सीएनजी के दाम

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गुरुवार सुबह फिर महंगाई का झटका लगा. दरअसल दिल्ली एनसीआर में सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) के दामों में एक रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है. सीएनजी सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने गुरुवार से यह इजाफा लागू कर दिया है. इस बढ़ोतरी से परिवहन व रोजमर्रा की वस्तुओं के दामों पर असर दिख सकता है. अब दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.59 रुपये प्रति किलोग्राम से संशोधित कर 75.59 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है.

इस लेकर ऑटो और टैक्सी चालकों ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, पहले दिल्ली एनसीआर में सीएनजी के दाम 30 से 35 प्रति किलो थे लेकिन आज सीएनजी के दाम आसमान छूने लगे हैं. एक तरफ सरकार महंगाई कम करने की बात करती है और दूसरी तरफ लगातार सीएनजी के दाम आसमान आसमान छू रहे हैं. सवारी पैसे बढ़ाकर नहीं देती, जिसे हमें नुकसान होगा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली एनसीआर में पांचवें दिन भी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया प्रदूषण का स्तर, जानें कब मिलेगी राहत

वहीं एक टैक्सी चालक ने कहा कि पहले दिल्ली में 300 में पूरी गाड़ी के सिलेंडर को फुल कराया जा सकता था. लेकिन आज सीएनजी के दाम जिस प्रकार से बढ़ रहे हैं, उससे हमारी मुश्किलें बढ़ेगी. इसी कारण लोग डीटीसी की बसों का उपयोग करते हैं. दूसरी तरफ ईंधन के दामों बढ़ने से बाकि सामान के दाम बढ़ जाते हैं, जिससे मध्यम वर्गीय परिवारों पर काफी असर पड़ता है. सरकार को चाहिए ईंधन के दामों में कमी लाने का उपाय करे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में दर्ज की गई सीजन की सबसे ठंडी सुबह, जानें आज के मौसम का हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.