ETV Bharat / state

CNG Price Hike: दिल्ली-एनसीआर में CNG के दाम बढ़े, नाराज कैब चालकों ने सरकार से की महंगाई कम करने की गुहार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 25, 2023, 11:19 AM IST

Updated : Aug 25, 2023, 12:16 PM IST

दिल्ली-एनसीआर के कुछ शहरों में सीएनजी की कीमतों में एक रुपये का इजाफा हो गया है. आईजीएल के मुताबिक दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फ़रीदाबाद, रेवाड़ी और हापुड़ में नई कीमतें 23 अगस्त रात 12 बजे से लागू हो चुकी है

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में तीन रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. आईजीएल के अनुसार, दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, रेवाड़ी और हापुड़ में नई कीमतें 23 अगस्त रात 12 बजे से लागू हो चुकी है. दिल्ली में जहां सीएनजी की कीमतें एक रुपये बढ़ाई गई है, वहीं नोएडा में तीन रुपये, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दो रुपये बढ़ाई गई है. इस तरह सीएनजी दिल्ली में 74.59 रुपये किलो, नोएडा में 80.20 रुपये किलो, ग्रेटर नोएडा में 79.20 रुपये किलो, गाजियाबाद में 79.20 रुपये किलो, रेवाड़ी में 82.20 रुपये किलो और हापुड़ में 79.20 रुपये किलो में मिलेगी.

सीएनजी के दाम बढ़ने के बाद ऑटो टैक्सी चालकों का कहना है कि सीएनजी के दाम बढ़ने से हमारे बजट पर खासा असर पड़ रहा है. ओला कैब चालक अंकित कुमार का कहना है कि पहले ही हमारा काम धंधा सही नहीं चल रहा था. अब सीएनजी के दम बढ़ने से परेशानी और बढ़ जाएगी.

सीएनजी का दाम बढ़ने से टैक्सी चालक परेशान

बता दें कि सीएनजी का इस्तेमाल ज्यादातर ऑटोरिक्शा, पिकअप ट्रकों और स्कूल बसों आदि में किया जा रहा है. कीमत बढ़ने से चालकों की परेशानी भी बढ़ी है. पहले भी कीमतों में इजाफा हुआ है. कीमत बढ़ने से दिल्ली में ऑटो टैक्सी यूनियन के लोगों पर खास असर देखा जा रहा है. चालकों का कहना है कि हमारे लिए बहुत बड़ी दिक्कत होने जा रही है. कंपनी की तरफ से हमारा कोई किराया नहीं बढ़ाया जाता है. बार-बार तेल कंपनियां कभी पेट्रोल-डीजल तो कभी सीएनजी के दाम बढ़ा देती है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से महंगाई कम करने की अपील की है.

यह भी पढ़ें-Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने की संभावना, जानें कैसा रहेगा मौसम

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में तीन रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. आईजीएल के अनुसार, दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, रेवाड़ी और हापुड़ में नई कीमतें 23 अगस्त रात 12 बजे से लागू हो चुकी है. दिल्ली में जहां सीएनजी की कीमतें एक रुपये बढ़ाई गई है, वहीं नोएडा में तीन रुपये, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दो रुपये बढ़ाई गई है. इस तरह सीएनजी दिल्ली में 74.59 रुपये किलो, नोएडा में 80.20 रुपये किलो, ग्रेटर नोएडा में 79.20 रुपये किलो, गाजियाबाद में 79.20 रुपये किलो, रेवाड़ी में 82.20 रुपये किलो और हापुड़ में 79.20 रुपये किलो में मिलेगी.

सीएनजी के दाम बढ़ने के बाद ऑटो टैक्सी चालकों का कहना है कि सीएनजी के दाम बढ़ने से हमारे बजट पर खासा असर पड़ रहा है. ओला कैब चालक अंकित कुमार का कहना है कि पहले ही हमारा काम धंधा सही नहीं चल रहा था. अब सीएनजी के दम बढ़ने से परेशानी और बढ़ जाएगी.

सीएनजी का दाम बढ़ने से टैक्सी चालक परेशान

बता दें कि सीएनजी का इस्तेमाल ज्यादातर ऑटोरिक्शा, पिकअप ट्रकों और स्कूल बसों आदि में किया जा रहा है. कीमत बढ़ने से चालकों की परेशानी भी बढ़ी है. पहले भी कीमतों में इजाफा हुआ है. कीमत बढ़ने से दिल्ली में ऑटो टैक्सी यूनियन के लोगों पर खास असर देखा जा रहा है. चालकों का कहना है कि हमारे लिए बहुत बड़ी दिक्कत होने जा रही है. कंपनी की तरफ से हमारा कोई किराया नहीं बढ़ाया जाता है. बार-बार तेल कंपनियां कभी पेट्रोल-डीजल तो कभी सीएनजी के दाम बढ़ा देती है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से महंगाई कम करने की अपील की है.

यह भी पढ़ें-Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने की संभावना, जानें कैसा रहेगा मौसम

Last Updated : Aug 25, 2023, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.