ETV Bharat / state

CNG-PNG Price Cut: दिल्ली सहित इन शहरों में सस्ती हुई CNG-PNG, 9 अप्रैल से नए रेट लागू - दिल्ली सहित इन शहरों में सस्ती हुई CNG

दिल्ली में सीएनजी सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेडने CNG के दाम घटा दिए हैं. दाम में ₹5.97 की कटौती की है. नया रेट रविवार, 9 अप्रैल, 2023 से 6 बजे से लागू होगा.

दिल्ली सहित इन शहरों में सस्ती हुई CNG-PNG
दिल्ली सहित इन शहरों में सस्ती हुई CNG-PNG
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 7:55 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में ऑटो-टैक्सी और सीएनजी पर चलने वाले वाहन मालिकों को राहत मिली है. राजधानी में सीएनजी सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दाम घटा दिए हैं. दिल्ली में रविवार सुबह 9 अप्रैल से उपभोक्ताओं को गैस 73.59 प्रति किलोग्राम मिलेगी. जबकि ग्रेटर नोएडा, नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के मूल्य 77.20 प्रति किलोग्राम होगा. बता दें कि सीएनजी के दाम में 5.97 की कटौती की गई है. ये नया रेट रविवार, 9 अप्रैल, 2023 से 6 बजे से लागू होगा.

CNG और PNG के नए दाम:

शहर CNG नए दाम (प्रति किलोग्राम)PNG के नए रेट (प्रति SCM)
दिल्ली73.5948.59
गुरुग्राम82.6247.40
गाज़ियाबाद77.2048.46
नोएडा84.2048.46
ग्रेटर नोएडा84.2048.46
रेवारी84.2047.40
करनाल82.9347.40
कैथल82.9347.40
मेरठ81.5851.97
मुजफ्फरनगर81.5851.97
शामली81.5851.97
अजमेर84.44 54.23
पाली84.44 54.23
राजसमंद84.44 54.23
कानपुर84.4251.10
फतेहपुर 84.4251.10
हमीरपुर84.4251.10
बांदा84.42
चित्रकूट84.42
महोबा84.42

क्या हैं CNG के नए दाम: गुरुग्राम में सीएनजी का संशोधित खुदरा मूल्य 82.62 रुपये प्रति किलोग्राम, रेवाड़ी में खुदरा मूल्य 84.20 रुपये प्रति किलोग्राम, करनाल और कैथल में सीएनजी का मूल्य 82.93 रुपये प्रति किलोग्राम, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी का मूल्य 81.58 रुपये प्रति किलोग्राम, अजमेर, पाली और राजसमंद में सीएनजी का मूल्य 84.44 रुपये प्रति किलोग्राम, कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में सीएनजी का मूल्य 84.42 रुपये प्रति किलोग्राम, बांदा, चित्रकूट और महोबा में सीएनजी का मूल्य 84.42 रुपये प्रति किलोग्राम होगा.

ये भी पढ़ें: ICICI वीडियोकॉन ऋण धोखाधड़ी मामले में कोचर व धूत के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

महानगर गैस लिमिटेड और Adani Total ने भी घटाए दाम: महाराष्ट्र में इसके पहले महानगर गैस लिमिटेड और अदानी टोटल (Adani Total) ने भी CNG के दाम में कटौती करके राहत पहुंचाई थी. दरअसल, गैस प्राइसिंग के नए फॉर्मूले को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद सीएनजी सस्ती हुई है. इसके साथ ही IGL ने पीएनजी के दामों में भी कटौती की है. पीएनजी का भाव करीब 5 रुपए प्रति यूनिट कम हुआ है.

ये भी पढ़ें: 7th Pay Commission : न्यायिक अधिकारियों का बढ़ेगा वेतन, SC ने केंद्र और राज्य की याचिका की खारिज

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में ऑटो-टैक्सी और सीएनजी पर चलने वाले वाहन मालिकों को राहत मिली है. राजधानी में सीएनजी सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दाम घटा दिए हैं. दिल्ली में रविवार सुबह 9 अप्रैल से उपभोक्ताओं को गैस 73.59 प्रति किलोग्राम मिलेगी. जबकि ग्रेटर नोएडा, नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के मूल्य 77.20 प्रति किलोग्राम होगा. बता दें कि सीएनजी के दाम में 5.97 की कटौती की गई है. ये नया रेट रविवार, 9 अप्रैल, 2023 से 6 बजे से लागू होगा.

CNG और PNG के नए दाम:

शहर CNG नए दाम (प्रति किलोग्राम)PNG के नए रेट (प्रति SCM)
दिल्ली73.5948.59
गुरुग्राम82.6247.40
गाज़ियाबाद77.2048.46
नोएडा84.2048.46
ग्रेटर नोएडा84.2048.46
रेवारी84.2047.40
करनाल82.9347.40
कैथल82.9347.40
मेरठ81.5851.97
मुजफ्फरनगर81.5851.97
शामली81.5851.97
अजमेर84.44 54.23
पाली84.44 54.23
राजसमंद84.44 54.23
कानपुर84.4251.10
फतेहपुर 84.4251.10
हमीरपुर84.4251.10
बांदा84.42
चित्रकूट84.42
महोबा84.42

क्या हैं CNG के नए दाम: गुरुग्राम में सीएनजी का संशोधित खुदरा मूल्य 82.62 रुपये प्रति किलोग्राम, रेवाड़ी में खुदरा मूल्य 84.20 रुपये प्रति किलोग्राम, करनाल और कैथल में सीएनजी का मूल्य 82.93 रुपये प्रति किलोग्राम, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी का मूल्य 81.58 रुपये प्रति किलोग्राम, अजमेर, पाली और राजसमंद में सीएनजी का मूल्य 84.44 रुपये प्रति किलोग्राम, कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में सीएनजी का मूल्य 84.42 रुपये प्रति किलोग्राम, बांदा, चित्रकूट और महोबा में सीएनजी का मूल्य 84.42 रुपये प्रति किलोग्राम होगा.

ये भी पढ़ें: ICICI वीडियोकॉन ऋण धोखाधड़ी मामले में कोचर व धूत के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

महानगर गैस लिमिटेड और Adani Total ने भी घटाए दाम: महाराष्ट्र में इसके पहले महानगर गैस लिमिटेड और अदानी टोटल (Adani Total) ने भी CNG के दाम में कटौती करके राहत पहुंचाई थी. दरअसल, गैस प्राइसिंग के नए फॉर्मूले को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद सीएनजी सस्ती हुई है. इसके साथ ही IGL ने पीएनजी के दामों में भी कटौती की है. पीएनजी का भाव करीब 5 रुपए प्रति यूनिट कम हुआ है.

ये भी पढ़ें: 7th Pay Commission : न्यायिक अधिकारियों का बढ़ेगा वेतन, SC ने केंद्र और राज्य की याचिका की खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.