नई दिल्ली: कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होने पर आप पार्टी लोकसभा चुनाव अभियान को पूरी तरह से पूर्ण राज्य के मुद्दे पर केंद्रित करने की कोशिश में है. इसे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के नाम एक चिट्ठी भी लिखी है.
आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली प्रदेश के पार्टी संयोजक गोपाल राय ने पूर्ण राज्य के मुद्दे पर पार्टी द्वारा प्रस्तावित पूरे आंदोलन की रूपरेखा रखी. गोपाल राय ने कहा कि पूर्ण राज्य दिल्ली की जनता का हक है, इसके नहीं होने के कारण जनता को कई सुविधाओं से दूर रहना पड़ता है.
इस मौके पर गोपाल राय ने अरविंद केजरीवाल द्वारा पूर्ण राज्य को लेकर दिल्ली की जनता के नाम लिखी गई चिट्ठी भी पढ़ कर सुनाई. अरविंद केजरीवाल ने पूर्ण राज्य की जरूरत पर बल देते हुए दिल्ली की जनता के नाम एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में 11 विभिन्न मुद्दों को रेखांकित करते हुए बताया गया है कि कैसे पूर्ण राज्य का दर्जा मिल जाने के बाद दिल्ली की जनता को अधिक सुविधाएं मिलेंगी.
10 मार्च से पार्टी उतरेगी जमीन पर
पूर्ण राज्य के मुद्दे पर प्रस्तावित पूरे आंदोलन की रूपरेखा सामने रखते हुए गोपाल राय ने कहा कि 10 मार्च से पार्टी की 1000 से ज्यादा टीमें जमीन पर उतरेंगी और जनता को पूर्ण राज्य के मुद्दे पर जागरूक करेंगी. इसके लिए कोई धरना नहीं होगा, लेकिन प्रभात फेरी और पदयात्रा निकाली जाएगी, साथ ही नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी जनता को जागरूक किया जाएगा.