नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तरह इस बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी होली का त्योहार नहीं मनाएंगे. बुधवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में कोरोना वायरस के दस्तक देने के कारण होली मिलन कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की बात कही थी.
सीएम केजरीवाल नहीं मनाएंगे होली
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हुई हिंसा और उसके बाद अब कोरोना वायरस के दस्तक के कारण ना तो मैं किसी होली मिलन कार्यक्रम में जाऊंगा और ना ही कोई मंत्री होली मिलन समारोह में शामिल होंगे. साथ ही होली का त्यौहार भी नहीं मनाएंगे.
मनोज तिवारी भी नहीं मनाएंगे होली
उधर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी कहा कि सामाजिक समरसता और सौहार्द्र पर पिछले दिनों दिल्ली हिंसा में जो आघात पहुंचा है इस वजह से होली नहीं मनाऊंगा. उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों में दिल्ली में हुई हिंसा में कई लोगों ने जीवन खोया और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. इसलिए प्रदेश बीजेपी ने होली नहीं मनाने का फैसला लिया है. बता दें कि होली से कुछ दिन पहले राजनीतिक पार्टियां और नेता जगह-जगह आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में शिरकत करते हैं और सबको बुलाते भी हैं. मगर इस बार बीजेपी के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी न तो होली मिलन कार्यक्रम करने का फैसला लिया है और ना ही होली मनाने का.