नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 6 और 7 अगस्त को गुजरात दौरे पर रहेंगे. वह 6 अगस्त को गुजरात के जामनगर में ट्रेडर्स के टाउन हॉल को संबोधित करेंगे. इसके अलावा 7 अगस्त को वह छोटा उदयपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान एक जनसभा में वह बड़ी घोषणा कर सकते हैं. बता दें कि अगस्त माह में यह उनका गुजरात का दूसरा दौरा होगा.
बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का अगस्त माह में गुजरात का दूसरा दौरा होगा. इससे पहले वह 1 अगस्त को गुजरात दौरे पर गए थे. जहां पर राजकोट में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने गुजरात में दूसरी गारंटी रोजगार की घोषणा की थी. इससे पहले वह पहली गारंटी 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: मुफ्त रेवड़ियां बांटे जाने को लेकर बोले केजरीवाल, जनता को मुफ्त सुविधाएं देने से आर्थिक संकट नहीं आएगा
आम आदमी पार्टी आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुटी हुई है. पार्टी के द्वारा लगातार गुजरात में सत्ता पर काबिज बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है. पार्टी आरोप है कि गुजरात की सत्ता पर काबिज बीजेपी ने पिछले 27 साल में कोई भी विकास कार्य नहीं किया है.