नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मेल भेजकर धमकी देने वाले एक शख्स को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है. स्पेशल सेल की साइबर सेल ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया. साइबर सेल की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक
साइबर सेल के सूत्रों ने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने जब आईपी एड्रेस को लेकर छानबीन की तो पता चला कि राजस्थान से ये मेल भेजा गया है. इसके बाद साइबर सेल की एक टीम राजस्थान पहुंची और वहां अजमेर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान 36 वर्षीय मनीष के रूप में की गई है जो राजस्थान के अजमेर का रहने वाला है. वो बेरोजगार है. प्राथमिक पूछताछ में उसने पुलिस को बताया है कि उसे ये ईमेल आईडी मिली थी और उसने बिना किसी ठोस कारण धमकी भरा मेल भेज दिया था. पुलिस फिलहाल उससे आगे पूछताछ कर रही है.
पहले मुंबई से हुआ था एक शख्स गिरफ्तार
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इससे पहले भी धमकी भरे मेल भेजने वाले एक शख्स को साइबर सेल ने मुंबई से गिरफ्तार किया था. उस शख्स ने केवल फेमस होने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मेल भेजकर धमकी दी थी.