नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी को विधानसभा सभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. पार्टी के नेता सहित 20 लोगों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी में शामिल इन लोगों में एक नाम ऐसा है जिसने मनोज तिवारी के खिलाफ ही केस दायर कर रखा है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर थप्पड़ मारने का मामला सामने आया था और इस कड़ी में बीजेपी नेता ने कहा था कि सुनील चौहान ही केजरीवाल को थप्पड़ मारे हैं और आम आदमी पार्टी खुद इसमें शामिल है. तब सुनील चौहान ने मनोज तिवारी के खिलाफ मानहानि का केस भी दायर किया था. जहां पर यह केस अभी भी चल रहा है इस बाबत ईटीवी भारत ने सुशील चौहान और मनोज तिवारी से बातचीत की.
'केजरीवाल के ही निकलेंगे दोष'
शनिवार को बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद सुशील चौहान ने कहा कि मेरे ऊपर जो आरोप लगे थे उसके पीछे आम आदमी पार्टी का ही पूरी प्लानिंग थी. उन्होंने कहा कि थप्पड़ कांड की पूरी सीबीआई जांच कराई जाए तो उसमें खुद अरविंद केजरीवाल का ही नाम सबसे आगे आएगा. उनका कहना है कि बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद इस मामले का अवलोकन करूंगा और केस वापस लूंगा.
मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर साधा निशाना
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस पूरे मामले पर केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि यह बात साबित हो गई है कि सुशील चौहान ने केजरीवाल के कहने पर केस किया था. उन्होंने कहा कि केजरीवाल किस हद तक राजनीति करते हैं. यह भी साफ हो गया है और उन्हीं के पार्टी के नेता बीजेपी ज्वॉइन कर रहे हैं. इससे यह साफ होता है कि वह गलत चीज का साथ लेते हैं.