नई दिल्ली: राजधानी में शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने जेल से एक बार फिर पत्र लिखा है. इस पत्र को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, जेल से मनीष सिसोदिया की चिठ्ठी, देश के नाम. यहां जानकारी के लिए बताते चलें कि यह दूसरी बार है जब केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की चिट्ठी को शेयर किया है.
उन्होंने चौथी पास राजा पर कटाक्ष करते हुए शिक्षा को महत्वपूर्ण बताया है. इससे पहले सीएम केजरीवाल भी चौथी पास राजा की कहानी दिल्ली विधानसभा में सुना चुके हैं. इस पत्र में उन्होंने एक कविता लिखी है, जिसमें गरीबों के शिक्षा पाने और नफरत फैलाने वालों के साथ चौथी पास राजा के राजमहल को लेकर जिक्र किया गया है. साथ ही इसमें समाज की कुनीतियों के साथ की मन की बात की तरफ इशारा करते हुए भी बात लिखी गई है.
-
जेल से मनीष जी का पत्र। pic.twitter.com/5FDvMGT5cF
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जेल से मनीष जी का पत्र। pic.twitter.com/5FDvMGT5cF
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 19, 2023जेल से मनीष जी का पत्र। pic.twitter.com/5FDvMGT5cF
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 19, 2023
यह भी पढ़ें-मेयर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई, MCD के चीफ एसेसर एंड कलेक्टर को हटाया
गौरतलब है कि सीएम अरविंद केजरीवाल सीबीआई की साढ़े नौ घंटे पूछताछ के अगले दिन 17 अप्रैल, 2023 को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में चौथी पास राजा की कहानी सुनाई थी. इस दौरान उन्होंने नोटबंदी और कृषि कानून आदि के लागू होने से लोगों को परेशानी होने की बात भी कही थी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि मोहम्मद बिन तुगलक भी ऐसे ही फैसले लिया करता था.
यह भी पढ़ें-दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, सचदेवा ने प्रेस कांफ्रेंस कर साधा केजरीवाल पर निशाना