नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के एक कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की अब तक 3 लहर गुजर चुकी हैं, हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं.
दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर खत्म
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब तक करोना की तीन लहर आ चुकी है. कोरोना की तीसरी लहर बहुत ही खतरनाक थी, जब कोरोना के रोजाना मामले 8500 तक पहुंच गए थे. जो दुनिया भर के शहरों में सबसे ज्यादा थे. लेकिन दिल्ली सरकार और दिल्ली की दो करोड़ जनता ने इस पर काबू पाया. सीएम केजरीवाल ने कहा कि आगे भी हम हर परिस्थितियों के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें:- कोविड-19 के नए वैरिएंट में भी कारगर हैं कोरोना वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्रालय
दिल्ली में बढ़ाई गई कोरोना की टेस्टिंग
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. इसके बावजूद रोजाना कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों से एक हजार से भी कम आ रहे हैं.