नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में हमसे कई लोगों ने इसे लेकर सम्पर्क किया है कि उनके घर वाले जो दिल्ली किसान आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए आए थे, वे वापस घर नहीं पहुंचे हैं. उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं समझ सकता हूं कि उनके घर वालों पर क्या बीत रही होगी.
'मिसिंग लोगों को ढूंढना हमारा दायित्व'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी सरकारों का दायित्व है कि उन्हें ढूंढकर उनके परिवार वालों को सूचित किया जाए. उन्होंने बताया कि किसान संगठनों के कुछ लोग कल शाम में हमसे मिले थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि 26 जनवरी की घटना से जुड़े जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, हो सकता है उसी में वे लोग भी शामिल हो, जो अभी मिसिंग हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें दिल्ली की अलग अलग जेलों में रखा गया है.
'जारी की गई 115 की सूची'
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने इसकी सूची मंगाई है. दिल्ली की सभी जेलों में 26 जनवरी की घटना से जुड़े कुल 115 लोगों को गिरफ्तार करके रखा गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन 115 लोगों की सूची हम जनसूचना के लिए जारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन जिन लोगों के घर के लोग मिसिंग है, वे ये लिस्ट देख सकते हैं. इसमें उनके नाम, उनका पता और उनके पिता का नाम शामिल है.
'किसानों को दे रहे आश्वासन'
किसानों को पूरे समर्थन और सहयोग का आश्वासन देते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं किसान संगठन के लोगों को अपनी पार्टी और सरकार की तरफ से आश्वासन देना चाहता हूं कि मैं इसके बाद भी मिसिंग रह गए लोगों को ढूंढवाने के लिए पूरी कोशिश करूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि इसके अलावा भी अगर कोई और आते हैं और बताते हैं कि उनके लोग भी मिसिंग हैं, तो उन्हें ढूंढने की भी कोशिश होगी.
'केंद्र सरकार से भी करेंगे बात'
अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो मैं उपराज्यपाल से भी बात करूंगा और केंद्र सरकार ने भी बात करूंगा. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द मिसिंग लोगों के बारे में पता करके उनके घर वालों को सूचित करें. आपको बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा की लीगल टीम ने इसे लेकर कल सीएम केजरीवाल से मुलाकात की थी और इस मामले में सहयोग की मांग की थी.