नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए बीते दिन बुरी खबर आई. शराब घोटाले के मामले में सीबीआई ने आखिरकार, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया, वहीं उन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. आज मनीष सिसोदिया को 5 दिन के लिए रिमांड पर भेज दिया गया है. बहरहाल, सिसोदिया के पांच दिन के रिमांड पर जाने से परेशान अरविंद केजरीवाल के लिए सोमवार को एक अच्छी खबर भी आई. उनकी मां गीता देवी के घुटनों की सफल सर्जरी हो गई.
82 साल की हैं सीएम की मांः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 82 वर्षीय मां गीता देवी का प्राइमस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में घुटनों की सर्जरी की गई. यह सर्जरी सफल रही. सोमवार को ही अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई है. सीएम की मां चार दिन से अस्पताल में भर्ती थीं.
सर्जरी के बाद, अस्पताल प्रशासन ने दी जानकारीः अस्पताल प्रशासन की ओर से कहा गया है कि सीएम केजरीवाल की मां की सर्जरी सफल रही है और उन्हें आज छुट्टी दे दी गई है. ऑपरेशन के दौरान प्राइमस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर, प्रोफेसर सी.एस. यादव सर्जरी के दौरान मौजूद रहे. सीएम की मां के घुटनों को द्विपक्षीय TKR सर्जरी की गई. सर्जरी सफल रही और आज उन्हें 4 दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. आम आदमी पार्टी में रोज कुछ न कुछ हो रहा है, अभी एमसीडी चुनाव में हुई मारपीट के बाद मनीष सिसोदिया का गिरफ्तार होना सिरदर्द बना हुआ है. लेकिन इस बीच केजरीवाल की मां का ऑपरेशन के बाद घर लौटना उनके लिए अच्छी खबर है.
ये भी पढ़ें: Delhi Govt. Crisis: सिसोदिया गए जेल, कैलाश गहलोत पेश कर सकते हैं दिल्ली सरकार का बजट