नई दिल्ली: एशियन गेम्स 2023 में डेकथलॉन स्पर्धा में रजत पदक विजेता एथलीट तेजस्वीन शंकर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अपने घर बुलाकर मुलाकात की. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने एथलीट तेजस्वीन शंकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
-
दिल्ली के रहने वाले एथलीट @TejaswinShankar ने एशियन गेम्स की डीकेथलॉन स्पर्धा में भारत को रजत पदक दिलाया, इस दौरान उन्होंने नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया। आज तेजस्विन और उनके परिवार को अपने घर चाय पर बुलाया था। उन्हें उनकी इस उपलब्धि की बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।… pic.twitter.com/KCK6rSXXey
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 9, 2023 ." class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
.">दिल्ली के रहने वाले एथलीट @TejaswinShankar ने एशियन गेम्स की डीकेथलॉन स्पर्धा में भारत को रजत पदक दिलाया, इस दौरान उन्होंने नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया। आज तेजस्विन और उनके परिवार को अपने घर चाय पर बुलाया था। उन्हें उनकी इस उपलब्धि की बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।… pic.twitter.com/KCK6rSXXey
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 9, 2023
.दिल्ली के रहने वाले एथलीट @TejaswinShankar ने एशियन गेम्स की डीकेथलॉन स्पर्धा में भारत को रजत पदक दिलाया, इस दौरान उन्होंने नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया। आज तेजस्विन और उनके परिवार को अपने घर चाय पर बुलाया था। उन्हें उनकी इस उपलब्धि की बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।… pic.twitter.com/KCK6rSXXey
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 9, 2023
इसे लेकर सीएम केजरीवाल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'दिल्ली के रहने वाले एथलीट तेजस्वी शंकर ने एशियन गेम्स की डीकेथलॉन स्पर्धा में भारत को रजत पदक दिलाया, इस दौरान उन्होंने नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया. आज तेजस्विन और उनके परिवार को अपने घर चाय पर बुलाया था. उन्हें उनकी इस उपलब्धि की बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. तेजस्विन भी दिल्ली सरकार की मिशन एक्सिलेंस स्कीम के लाभार्थी हैं. मैं हमेशा कहता हूं कि हमारे युवाओं में अपार प्रतिभा है, बस हमें उनका साथ देना है और आगे बढ़ाना है.'
इससे पहले एथलीट तेजस्वीन शंकर को मालवीय नगर विधानसभा में लोगों ने लोगों ने माला पहनाकर उन्हें सम्मानित करने के साथ शुभकामनाएं दी थीं. इस दौरान तेजस्वीन शंकर ने बताया था कि वे मिशन एक्सिलेंस स्कीम के लाभार्थी हैं. उन्होंने कहा था कि लगातार 10 इवेंट तक अच्छा परफॉर्म करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. दिल्ली सरकार से पिछले तीन सालों में मुझे बहुत सपोर्ट मिला और खिलाड़ियों को इस प्रकार का सपोर्ट मिलता रहना चाहिए. इस दौरान विधायक सोमनाथ भारती भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें-Asian Games 2023 में रजत पदक विजेता तेजस्विन शंकर को लोगों ने किया स्वागत