ETV Bharat / state

ताकि परिजनों से वीडियो कॉल के जरिए बात कर सकें मरीज, सीएम ने की व्यवस्था की पड़ताल - Guru Tegh Bahadur Hospital Delhi

दिल्ली के अस्पतालों में एक व्यवस्था है, जिसके जरिए कोरोना मरीज वीडियो कॉल पर अपने परिजनों से बात कर सकते हैं. बीते कुछ समय से इसमें दिक्कत आ गई थी, लेकिन अब उसे ठीक कर लिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज जीटीबी अस्पताल में इस व्यवस्था का जायजा लिया और कुछ मरीजों से वीडियो कॉल के जरिए बात भी की.

cm kejriwal inspect video call facility for covid patients
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : May 16, 2021, 1:45 PM IST

नई दिल्ली: कोरोमा के इलाज से गुजर रहे अस्पतालों में भर्ती मरीज अपने परिजनों से नहीं मिल पाते हैं, परिजनों से बातचीत भी मुश्किल होती है. मरीजों और परिजनों की चिंता को ध्यान में रखते हुए पिछले साल दिल्ली सरकार ने एक व्यवस्था शुरू की थी, जिसके जरिए मरीज अपने परिजनों से वीडियो कॉल पर बात कर पा रहे थे. लेकिन बीच में इसमें कुछ समस्या सामने आ गई थी.

सीएम केजरीवाल ने किया कोविड मरीजों के लिए वीडियो कॉल सुविधा का निरीक्षण



इमोशनल-साइकोलॉजिकल मजबूती

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में आज इस व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए यहां इलाजरत कुछ कोरोना मरीजों से बातचीत भी की. इसके बाद मीडिया से बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने बताया कि वीडियो कॉल के जरिए मरीजों की उनके परिजनों से बात कराई जाती है, इससे मरीजों को इमोशनल और साइकोलॉजिकल मजबूती मिलती है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली सरकार कर रही स्पूतनिक का ऑर्डर, सीएम ने कहा: तीसरी लहर के लिए तैयार

वीडियो कॉल सेवा में आई थी बाधा

सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह मजबूती कोरोना से रिकवरी में काफी कारगर होती है. एक तरफ मरीजों के परिजन टेंशन में होते हैं कि मरीज का क्या हाल है, दूसरी तरफ मरीज भी अपने परिजनों से बातचीत करना चाहता है. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने वीडियो कॉल की सेवा शुरू की थी, लेकिन इसमें कुछ बाधाएं आ गईं थीं, अब उन्हें ठीक कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली में 17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, मेट्रो भी रहेगी बंद


वीडियो कॉल पर मरीजों से की बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इसे लेकर कुछ शिकायतें मिली थी, लेकिन अब वह समस्या दूर हो चुकी है. अरविंद केजरीवाल ने बताया कि मैंने खुद कुछ मरीजों से वीडियो कॉल के जरिए बात की है. उन्होंने कहा कि जीटीबी अस्पताल उन अस्पतालों में है, जो कोरोना की शुरुआत से ही फोरफ्रंट पर काम कर रहा है, यहां के डॉक्टर और नर्स सभी काम में लगे हुए हैं.

नई दिल्ली: कोरोमा के इलाज से गुजर रहे अस्पतालों में भर्ती मरीज अपने परिजनों से नहीं मिल पाते हैं, परिजनों से बातचीत भी मुश्किल होती है. मरीजों और परिजनों की चिंता को ध्यान में रखते हुए पिछले साल दिल्ली सरकार ने एक व्यवस्था शुरू की थी, जिसके जरिए मरीज अपने परिजनों से वीडियो कॉल पर बात कर पा रहे थे. लेकिन बीच में इसमें कुछ समस्या सामने आ गई थी.

सीएम केजरीवाल ने किया कोविड मरीजों के लिए वीडियो कॉल सुविधा का निरीक्षण



इमोशनल-साइकोलॉजिकल मजबूती

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में आज इस व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए यहां इलाजरत कुछ कोरोना मरीजों से बातचीत भी की. इसके बाद मीडिया से बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने बताया कि वीडियो कॉल के जरिए मरीजों की उनके परिजनों से बात कराई जाती है, इससे मरीजों को इमोशनल और साइकोलॉजिकल मजबूती मिलती है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली सरकार कर रही स्पूतनिक का ऑर्डर, सीएम ने कहा: तीसरी लहर के लिए तैयार

वीडियो कॉल सेवा में आई थी बाधा

सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह मजबूती कोरोना से रिकवरी में काफी कारगर होती है. एक तरफ मरीजों के परिजन टेंशन में होते हैं कि मरीज का क्या हाल है, दूसरी तरफ मरीज भी अपने परिजनों से बातचीत करना चाहता है. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने वीडियो कॉल की सेवा शुरू की थी, लेकिन इसमें कुछ बाधाएं आ गईं थीं, अब उन्हें ठीक कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली में 17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, मेट्रो भी रहेगी बंद


वीडियो कॉल पर मरीजों से की बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इसे लेकर कुछ शिकायतें मिली थी, लेकिन अब वह समस्या दूर हो चुकी है. अरविंद केजरीवाल ने बताया कि मैंने खुद कुछ मरीजों से वीडियो कॉल के जरिए बात की है. उन्होंने कहा कि जीटीबी अस्पताल उन अस्पतालों में है, जो कोरोना की शुरुआत से ही फोरफ्रंट पर काम कर रहा है, यहां के डॉक्टर और नर्स सभी काम में लगे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.