नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करीब 4 घंटे से जामनगर हाउस के भीतर नामांकन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. उन्हीं के सामने अपने नामांकन के लिए बैठे हैं डीटीसी के कर्मचारी और आंदोलनकारी.
मुख्यमंत्री के सामने डीटीसी कर्मचारी अपनी समस्याओं और उसके प्रति अरविंद केजरीवाल सरकार की नीतियों को लेकर बातचीत कर रहे हैं. इस बातचीत में स्पष्ट सुना जा सकता है कि किस तरह से उनकी आवाज मुख्यमंत्री के लिए ताने की शक्ल में बाहर आ रही है.
सीएम के सामने समस्या के ताने
आपस में बातचीत करते हुए डीटीसी कर्मचारी बोल रहे हैं कि अब तो क्लस्टर ही सब कुछ है, डीटीसी छोड़कर क्लस्टर ज्वाइन कर लो. ये अपने एक आंदोलन का भी जिक्र कर रहे हैं, जिस दौरान सरकार डीटीसी बन्द करना चाहती थी, लेकिन आंदोलन करती हुए भी इन्होंने डीटीसी बसें चलाई और बन्द नहीं होने दिया. लेकिन वर्तमान में डीटीसी खस्ताहाल से गुजर रही है.
चुपचाप सुन रहे हैं केजरीवाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल यहां मुक दर्शक की तरह बैठे हुए हैं उनके चेहरे के भाव को देखकर स्पष्ट समझा जा सकता है कि डीटीसी कर्मचारियों की यह बातचीत उन्हें किस तरह चुभ रही है. केजरीवाल के साथ यहां आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता भी बैठे हैं. साथ में उनके वकील भी हैं.
डीटीसी कर्मचारियों के कारण ही इंतजार
गौरतलब है कि जिस नई दिल्ली विधानसभा से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं, वहां से डीटीसी कर्मचारी और आंदोलनकारी भी भारी संख्या में निर्दलीय नामांकन दाखिल करने करने पहुंचे हैं. इनकी भारी संख्या के कारण ही मुख्यमंत्री अपने नामांकन की बारी के लिए करीब 4 घंटे से इंतजार कर रहे हैं.