नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे और मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद सत्येंद्र जैन का जन्मदिन है. इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट किया. सीएम ने ट्वीट में सत्येंद्र जैन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा है कि, "आज सत्येंद्र का जन्मदिन है. 4 महीने से फ़र्ज़ी केस में जेल में है. उसने मोहल्ला क्लिनिक दिये, 24 घंटे फ्री बिजली दी, सबके लिए अच्छे और फ्री इलाज का इंतज़ाम किया. ये लोग जनहित के ये सब काम रोकना चाहते हैं. सच्चाई की डगर आसान नहीं होती सत्येंद्र. जन्मदिन मुबारक." केजरीवाल के इस ट्वीट पर लोगों ने जहां एक तरफ सत्येंद्र जैन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. वहीं दूसरी तरफ तरह तरह के मीम्स और पुरानी वीडियो शेयर कर सीएम पर ही तंज कसा.
ये भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका, कोर्ट ट्रांसफर के फैसले के खिलाफ याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने की खारिज
भाजपा केजरीवाल की लोकप्रियता से डर गई: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन सिर्फ़ मोहल्ला क्लिनिक, अस्पताल, फ़्री बिजली योजना के ही सूत्रधार नहीं हैं, बल्कि दिल्ली के हर कोने में दिख रहीं शानदार सरकारी स्कूल बिल्डिंग्स के आर्किटेक्ट भी सत्येंद्र ही हैं. वहीं आप विधायक आतिशी ने ट्वीट में कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा डर गई है. इसलिए वो शख्स जिसने दिल्ली की जनता को मोहल्ला क्लीनिक और मुफ्त बिजली दी है. वह 4 महीने से जेल में है.
क्यों हुई थी गिरफ्तारी: सत्येंद्र जैन कथित हवाला सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक अन्य मामले में 30 मई को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से जेल में बंद हैं. भाजपा जहां इसे मुद्दा बनाकर आप को घेरने में लगी है. वहीं आम आदमी पार्टी लगातार सत्येंद्र जैन का बचाव कर रही है. आप के सभी विधायकों ने कहा है कि दिल्ली में सरकार के अच्छे कामकाज को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने झूठे केस में जैन को गिरफ्तार कराया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप