नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के अहम फैसले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार शाम में मंत्रियों की बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि इससे पहले CM उपराज्यपाल वीके सक्सेना से शाम 4 बजे मिलेंगे. हालांकि, मीटिंग के एजेंडे के बारे में डिटेल्स नहीं दी गई है.
सूत्रों के अनुसार, बैठक में सीएम केजरीवाल के बाद सरकार में दूसरे नंबर पर रहने वाले कैलाश गहलोत, मंत्री और दिल्ली आप अध्यक्ष गोपाल राय, शिक्षा मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, राजकुमार आनंद सहित अन्य सीनियर लीडर भी मौजूद रहेंगे. सभी अपनी अपनी बात रखेंगे. इस दौरान सीएम सभी को बताएंगे कि आगे कैसे हमें मिलकर काम करना है. सीएम आगे की रणनीति पर भी मंत्रियों को गुर देंगे, क्योंकि अब दिल्ली सरकार किसी काम के लिए एलजी को दोष नहीं दे पाएगी.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केजरीवाल का ट्वीट
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों के साथ न्याय करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से शुक्रिया. इस निर्णय से दिल्ली के विकास की गति कई गुना बढ़ेगी. जनतंत्र की जीत हुई. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि सालों की लड़ाई के बाद, सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल सरकार को उसका हक़ दिलवाया है. दिल्ली की जनता के काम में अब कोई अड़ंगा नहीं लगा पाएगा. ये ऐतिहासिक निर्णय दिल्ली की जनता की जीत है. अब दिल्ली दुगनी गति से तरक्की करेगी. सबको बधाई!
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 8 साल तक दिल्ली की जनता की लड़ाई अदालत में लड़ी और आज जनता जीत गई. सत्यमेव जयते! मंत्री गोपाल राय ने कहा कि बधाई दिल्ली, सालों के संघर्ष के बाद केजरीवाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने दिलाया उसका हक. आखिरकार जनता की जीत हुई, लोकतंत्र की जीत हुई.
सीएम इस फैसले के बाद होंगे रूबरू
दिल्ली सचिवालय में मंत्रियों की बैठक सम्पन्न होने के बाद सीएम केजरीवाल दिल्ली की जनता से रूबरू होंगे. पार्टी सूत्रों की माने तो सीएम दिल्ली की जनता को धन्यवाद कहेंगे और विश्वास दिलाएंगे जो काम अब तक एलजी के कारण रुके उन्हें अब तेजी से किया जाएगा.