ETV Bharat / state

Phone Tapping Case: राजस्थान के CM अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा से क्राइम ब्रांच ने की पूछताछ - केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा सोमवार को पूछताछ के लिए रोहिणी स्थित दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंचे. मार्च 2021 में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत पर लोकेश शर्मा के खिलाफ मकदमा दर्ज किया था. उन पर गजेंद्र सिंह शेखावत का फोन टैपिंग का आरोप है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 4:15 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा

नई दिल्लीः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा सोमवार को पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे. क्राइम ब्रांच ने करीब एक घंटे तक लोकेश शर्मा से पूछताछ की. पूछताछ के बाद लोकेश शर्मा ने गजेंद्र शेखावत की मंशा पर भी सवालिया निशान खड़े किए. राजस्थान में कथित तौर पर हुआ फोन टैपिंग का मामला अभी शांत नहीं हुआ है. राजस्थान का यह चर्चित मामला दिल्ली में भी प्रवेश कर चुका है.

दरअसल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा सोमवार को पूछताछ के लिए रोहिणी स्थित दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंचे. यहां उनसे करीब एक घंटे तक पूछताछ के दौरान सवाल जवाब का सिलसिला जारी रहा. एक घंटे चली पूछताछ के बाद लोकेश शर्मा ने कहा कि उन पर फोन टेपिंग के आरोप लगया जाना गलत है. उनके पास सोशल मीडिया के माध्यम से एक रिकॉर्डिंग आई, जिसे उन्होंने अपने पत्रकार साथियों को भेजा ताकि यह साफ किया जा सके कि किस तरह एक लोकतान्त्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश चल रही है. शर्मा ने कहा कि वे जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं. जांच एजेंसियों को इसकी जांच करनी चाहिए कि वह ऑडियो किसकी है, उसमें किसकी आवाज है.

उन्होंने कहा कि वह साफतौर पर बता चुके हैं कि इस फोन टैपिंग के मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है. उनकी भूमिका मात्र इतनी है कि सोशल मीडिया के जरिए रिकॉर्डिंग उनके पास आई और उन्होंने इसे सार्वजनिक किया. लोकेश शर्मा ने कहा कि उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने के लिए इस केस को राजस्थान ट्रांसफर करने की अपील उन्होंने कोर्ट से की है. इस पर अगली तारीख 20 फरवरी है.

ये भी पढ़ेंः Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब पूनावाला ने जेल में मांगा कॉपी-पेन, दिए 2 नए आवेदन

गौरतलब है कि मार्च 2021 में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत पर शर्मा के खिलाफ मकदमा दर्ज किया था. राजस्थान का यह फोन टेप विवाद 2020 का है, जब कांग्रेस नेता सचिन पायलट और अशोक गहलोत गुट के बीच विवाद चल रहा था. उसी विवाद के बीच गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत का यह ऑडियो क्लिप सामने आया था. ऑडियो लीक होने पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को ई-मेल भेजकर शिकायत की थी, जिसमें लोकेश शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. अब तक इस मामले में कुल पांच बार क्राइम ब्रांच लोकेश शर्मा को पूछताछ के लिए बुला चुकी है इसमें आज तीसरी बार लोकेश शर्मा ने क्राइम ब्रांच के सवालों का सामना किया है.

ये भी पढे़ंः दिल्ली: महरौली में चौथे दिन भी गरजा DDA का बुलडोजर, लोगों ने कहा- हमारे साथ अन्याय हुआ

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा

नई दिल्लीः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा सोमवार को पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे. क्राइम ब्रांच ने करीब एक घंटे तक लोकेश शर्मा से पूछताछ की. पूछताछ के बाद लोकेश शर्मा ने गजेंद्र शेखावत की मंशा पर भी सवालिया निशान खड़े किए. राजस्थान में कथित तौर पर हुआ फोन टैपिंग का मामला अभी शांत नहीं हुआ है. राजस्थान का यह चर्चित मामला दिल्ली में भी प्रवेश कर चुका है.

दरअसल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा सोमवार को पूछताछ के लिए रोहिणी स्थित दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंचे. यहां उनसे करीब एक घंटे तक पूछताछ के दौरान सवाल जवाब का सिलसिला जारी रहा. एक घंटे चली पूछताछ के बाद लोकेश शर्मा ने कहा कि उन पर फोन टेपिंग के आरोप लगया जाना गलत है. उनके पास सोशल मीडिया के माध्यम से एक रिकॉर्डिंग आई, जिसे उन्होंने अपने पत्रकार साथियों को भेजा ताकि यह साफ किया जा सके कि किस तरह एक लोकतान्त्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश चल रही है. शर्मा ने कहा कि वे जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं. जांच एजेंसियों को इसकी जांच करनी चाहिए कि वह ऑडियो किसकी है, उसमें किसकी आवाज है.

उन्होंने कहा कि वह साफतौर पर बता चुके हैं कि इस फोन टैपिंग के मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है. उनकी भूमिका मात्र इतनी है कि सोशल मीडिया के जरिए रिकॉर्डिंग उनके पास आई और उन्होंने इसे सार्वजनिक किया. लोकेश शर्मा ने कहा कि उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने के लिए इस केस को राजस्थान ट्रांसफर करने की अपील उन्होंने कोर्ट से की है. इस पर अगली तारीख 20 फरवरी है.

ये भी पढ़ेंः Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब पूनावाला ने जेल में मांगा कॉपी-पेन, दिए 2 नए आवेदन

गौरतलब है कि मार्च 2021 में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत पर शर्मा के खिलाफ मकदमा दर्ज किया था. राजस्थान का यह फोन टेप विवाद 2020 का है, जब कांग्रेस नेता सचिन पायलट और अशोक गहलोत गुट के बीच विवाद चल रहा था. उसी विवाद के बीच गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत का यह ऑडियो क्लिप सामने आया था. ऑडियो लीक होने पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को ई-मेल भेजकर शिकायत की थी, जिसमें लोकेश शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. अब तक इस मामले में कुल पांच बार क्राइम ब्रांच लोकेश शर्मा को पूछताछ के लिए बुला चुकी है इसमें आज तीसरी बार लोकेश शर्मा ने क्राइम ब्रांच के सवालों का सामना किया है.

ये भी पढे़ंः दिल्ली: महरौली में चौथे दिन भी गरजा DDA का बुलडोजर, लोगों ने कहा- हमारे साथ अन्याय हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.