ETV Bharat / state

कोरोना: दिल्ली के सभी सांसदों के साथ मीटिंग करेंगे CM केजरीवाल - 5-T प्लान केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार दोपहर दिल्ली के सातों सांसदों के साथ वीडयो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग करेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 5 चरण की योजना बनाई है, जिसका नाम '5 टी' योजना है.

CM Arvind kejriwal to hold meeting with all rajyasabha and loksabha MPs over corona virus
मुख्यमंत्री केजरीवाल करेंगे कोरोना पर सांसदों के साथ मीटिंग
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 11:21 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 576 हो गई है. इसी मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक करने वाले है.



10 सांसदों के साथ मीटिंग
मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में दिल्ली के सभी लोकसभा सांसद मौजूद होंगे. वहीं तीनों राज्यसभा सांसद भी इस बैठक में उपस्थित होंगे. इस मीटिंग में दिल्ली में कोरोना के खिलाफ तैयारियों और साथ मिलकर इसे मात देने की कोशिशों पर चर्चा होगी.



स्वास्थ्य मंत्री भी रहेंगे मौजूद
गौर करने वाली बात यह है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ इस बैठक में भाजपा नेता और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद होंगे. वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, गौतम गंभीर, मीनाक्षी लेखी, प्रवेश वर्मा, हंसराज हंस और रमेश बिधूड़ी भी उपस्थित रहेंगे. इनके अलावा दिल्ली के तीनों राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता भी मुख्यमंत्री के साथ इस मीटिंग में शामिल होंगे.

सीएम ने कल की थी घोषणा
इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली के सभी विधायकों के साथ बैठक कर चुके हैं. भाजपा के सभी 8 विधायकों के साथ मुख्यमंत्री ने अलग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग की थी. गौरतलब है कि बीते दिन कोरोना से लड़ाई के लिए अपने 5-T प्लान की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने टीम वर्क का जिक्र किया था और उसी समय कहा था कि यह वे सभी सांसदों के साथ मीटिंग करेंगे.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 576 हो गई है. इसी मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक करने वाले है.



10 सांसदों के साथ मीटिंग
मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में दिल्ली के सभी लोकसभा सांसद मौजूद होंगे. वहीं तीनों राज्यसभा सांसद भी इस बैठक में उपस्थित होंगे. इस मीटिंग में दिल्ली में कोरोना के खिलाफ तैयारियों और साथ मिलकर इसे मात देने की कोशिशों पर चर्चा होगी.



स्वास्थ्य मंत्री भी रहेंगे मौजूद
गौर करने वाली बात यह है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ इस बैठक में भाजपा नेता और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद होंगे. वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, गौतम गंभीर, मीनाक्षी लेखी, प्रवेश वर्मा, हंसराज हंस और रमेश बिधूड़ी भी उपस्थित रहेंगे. इनके अलावा दिल्ली के तीनों राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता भी मुख्यमंत्री के साथ इस मीटिंग में शामिल होंगे.

सीएम ने कल की थी घोषणा
इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली के सभी विधायकों के साथ बैठक कर चुके हैं. भाजपा के सभी 8 विधायकों के साथ मुख्यमंत्री ने अलग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग की थी. गौरतलब है कि बीते दिन कोरोना से लड़ाई के लिए अपने 5-T प्लान की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने टीम वर्क का जिक्र किया था और उसी समय कहा था कि यह वे सभी सांसदों के साथ मीटिंग करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.