ETV Bharat / state

Delhi Pollution: सीएम केजरीवाल ने जारी किया विंटर एक्शन प्लान, पटाखों पर प्रतिबंध के साथ ही लागू होगा 'ग्रैप' - विंटर एक्शन प्लान

राजधानी दिल्ली में सीएम केजरीवाल ने विंटर एक्शन प्लान जारी कर दिया है. इसमें राजधानी में पटाखों पर प्रतिबंध के साथ ही ग्रैप को भी लागू किया जाएगा. उन्होंने 15 प्वाइंट्स में एक्शन प्लान भी बताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 29, 2023, 1:19 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 1:52 PM IST

सीएम अरविंद केजरीवाल

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में विंटर एक्शन प्लान को शुक्रवार से जारी कर दिया. इससे पहले उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस प्लान को मंजूर किया था. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि जब से दिल्ली में 'आप' की सरकार बनी है, दिल्ली के 2 करोड़ लोगों के साथ और केंद्र सरकार के साथ मिलकर बहुत से कदम उठाए गए हैं. इस वजह से प्रदूषण में बहुत कमी आई है. 2014 के मुकाबले प्रदूषण में 2023 में 30 प्रतिशत में कमी आई है. अमूमन अन्य राज्यों में समय के साथ प्रदूषण बढ़ा है.

सीएम केजरीवाल ने बताया कि साल 2016 में प्रदूषण के हिसाब से अच्छी हवा 109 दिन होती थी. ये संख्या बढ़कर 163 हो गई है. 2016 में सीवर पॉल्यूशन 26 दिन हुआ करता था. अब केवल 6 दिन होते हैं. इस पर हमने काफी कैंपेन चलाया. अब सर्दियां आ रही है. इस दौरान प्रदूषण बढ़ने की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए हमने विंटर एक्शन प्लान बनाया है.

उन्होंने कहा कि इससे पहले जो कदम उठाए गए, हम उस पर बात करेंगे. लगभग 15 सालों से दिल्ली में बसें नहीं खरीदी गई थी. मगर पिछले 3 सालों में हमने काफी इलेक्ट्रिक बस खरीदी है. इनमें से 800 इलेक्ट्रिक और बाकी अन्य हैं. इस पॉलिसी की दुनिया भर में सराहना हो रही है. आज दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हिकल की खरीद भी बढ़ती जा रही है. दिल्ली में 2013 में 20% पेड़ थे, जो अब बढ़कर 23% हो गए हैं. ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी हम लेकर आए. आज दिल्ली देश का अकेला शहर है, जहां पर कोई कोयला अधारित थर्मल प्लांट नहीं है. दिल्ली में डस्ट पॉलिसी बनाई गई. अब दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है.

ETV GFX
ETV GFX

ये भी पढ़ेंः

  1. दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले 13 हॉटस्पॉट चिह्नित, राजधानी को बचाने के लिए बना विंटर एक्शन प्लान, जानें क्या-क्या होगा
  2. Pollution Minister Gopal Rai ने कहा- समर एक्शन प्लान के तहत एंटी डस्ट अभियान चलाएगी केजरीवाल सरकार

सीएम अरविंद केजरीवाल

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में विंटर एक्शन प्लान को शुक्रवार से जारी कर दिया. इससे पहले उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस प्लान को मंजूर किया था. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि जब से दिल्ली में 'आप' की सरकार बनी है, दिल्ली के 2 करोड़ लोगों के साथ और केंद्र सरकार के साथ मिलकर बहुत से कदम उठाए गए हैं. इस वजह से प्रदूषण में बहुत कमी आई है. 2014 के मुकाबले प्रदूषण में 2023 में 30 प्रतिशत में कमी आई है. अमूमन अन्य राज्यों में समय के साथ प्रदूषण बढ़ा है.

सीएम केजरीवाल ने बताया कि साल 2016 में प्रदूषण के हिसाब से अच्छी हवा 109 दिन होती थी. ये संख्या बढ़कर 163 हो गई है. 2016 में सीवर पॉल्यूशन 26 दिन हुआ करता था. अब केवल 6 दिन होते हैं. इस पर हमने काफी कैंपेन चलाया. अब सर्दियां आ रही है. इस दौरान प्रदूषण बढ़ने की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए हमने विंटर एक्शन प्लान बनाया है.

उन्होंने कहा कि इससे पहले जो कदम उठाए गए, हम उस पर बात करेंगे. लगभग 15 सालों से दिल्ली में बसें नहीं खरीदी गई थी. मगर पिछले 3 सालों में हमने काफी इलेक्ट्रिक बस खरीदी है. इनमें से 800 इलेक्ट्रिक और बाकी अन्य हैं. इस पॉलिसी की दुनिया भर में सराहना हो रही है. आज दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हिकल की खरीद भी बढ़ती जा रही है. दिल्ली में 2013 में 20% पेड़ थे, जो अब बढ़कर 23% हो गए हैं. ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी हम लेकर आए. आज दिल्ली देश का अकेला शहर है, जहां पर कोई कोयला अधारित थर्मल प्लांट नहीं है. दिल्ली में डस्ट पॉलिसी बनाई गई. अब दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है.

ETV GFX
ETV GFX

ये भी पढ़ेंः

  1. दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले 13 हॉटस्पॉट चिह्नित, राजधानी को बचाने के लिए बना विंटर एक्शन प्लान, जानें क्या-क्या होगा
  2. Pollution Minister Gopal Rai ने कहा- समर एक्शन प्लान के तहत एंटी डस्ट अभियान चलाएगी केजरीवाल सरकार
Last Updated : Sep 29, 2023, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.