नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में विंटर एक्शन प्लान को शुक्रवार से जारी कर दिया. इससे पहले उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस प्लान को मंजूर किया था. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि जब से दिल्ली में 'आप' की सरकार बनी है, दिल्ली के 2 करोड़ लोगों के साथ और केंद्र सरकार के साथ मिलकर बहुत से कदम उठाए गए हैं. इस वजह से प्रदूषण में बहुत कमी आई है. 2014 के मुकाबले प्रदूषण में 2023 में 30 प्रतिशत में कमी आई है. अमूमन अन्य राज्यों में समय के साथ प्रदूषण बढ़ा है.
सीएम केजरीवाल ने बताया कि साल 2016 में प्रदूषण के हिसाब से अच्छी हवा 109 दिन होती थी. ये संख्या बढ़कर 163 हो गई है. 2016 में सीवर पॉल्यूशन 26 दिन हुआ करता था. अब केवल 6 दिन होते हैं. इस पर हमने काफी कैंपेन चलाया. अब सर्दियां आ रही है. इस दौरान प्रदूषण बढ़ने की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए हमने विंटर एक्शन प्लान बनाया है.
उन्होंने कहा कि इससे पहले जो कदम उठाए गए, हम उस पर बात करेंगे. लगभग 15 सालों से दिल्ली में बसें नहीं खरीदी गई थी. मगर पिछले 3 सालों में हमने काफी इलेक्ट्रिक बस खरीदी है. इनमें से 800 इलेक्ट्रिक और बाकी अन्य हैं. इस पॉलिसी की दुनिया भर में सराहना हो रही है. आज दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हिकल की खरीद भी बढ़ती जा रही है. दिल्ली में 2013 में 20% पेड़ थे, जो अब बढ़कर 23% हो गए हैं. ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी हम लेकर आए. आज दिल्ली देश का अकेला शहर है, जहां पर कोई कोयला अधारित थर्मल प्लांट नहीं है. दिल्ली में डस्ट पॉलिसी बनाई गई. अब दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है.
ये भी पढ़ेंः