नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव में तीसरी बार प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद आज मनीष सिसोदिया और परिवार के साथ कनॉट प्लेस स्थित उसी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे, जहां वे मतदान से ठीक 1 दिन पहले पूजा करने आए थे. उन्होंने बजरंगबली को बेड़ा पार लगाने के लिए शुक्रिया अदा किया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बजरंगबली और हनुमान चालीसा को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेताओं के बीच काफी नोकझोंक हुई थी, आरोप-प्रत्यारोप लगा था. एक कार्यक्रम के दौरान जब अरविंद केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पाठ कर सुनाया तब बीजेपी के नेता ने आरोप लगाए कि यह उनका ढोंग है. इस पर काफी बहस हुई.
इस दौरान मतदान से ठीक एक दिन पहले अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आए, तो मनोज तिवारी भी बजरंगबली की पूजा अर्चना के लिए कालका मां के दर्शन के लिए पहुंचे थे और चुनाव में सफल बनाने की प्रार्थना की थी.
चुनाव परिणाम बीजेपी के अनुकूल नहीं रहा. तीसरी बार प्रचंड बहुमत मिलने के बाद केजरीवाल ने सपरिवार कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान का शुक्रिया अदा किया.