ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: CM ने हेल्प लाइन नंबर किए जारी, दहशत की बजाय सावधानी बरतने की अपील

रविवार को छुट्टी का दिन होने के बाद भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जो टास्क फोर्स के अध्यक्ष हैं, उन्होंने तमाम संबंधित अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर एहतियात के क्या कदम उठाए जा सकें इस पर चर्चा की.

cm arvind kejriwal pc on corona virus
CM ने हेल्प लाइन नंबर किए जारी, दहशत की बजाय सावधानी बरतने की अपील
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 4:24 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के दस्तक देने के बाद अभी तक कुल 3 मामले सामने आए हैं. इनकी पुष्टि हो चुकी है और तीनों ही लोग वे हैं जो विदेश से लौटे हैं. ऐसे में जिस तरह दिल्ली के लोगों में दहशत का माहौल घर बैठ चुका है. दिल्ली सरकार द्वारा गठित राज्य टास्क फोर्स की आज एक बैठक हुई.

टास्क फोर्स की मीटिंग

रविवार को छुट्टी का दिन होने के बाद भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जो टास्क फोर्स के अध्यक्ष हैं, उन्होंने तमाम संबंधित अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर एहतियात के क्या कदम उठाए जा सकें इस पर चर्चा की.



वायरस से बचाव के लिए बार-बार पानी से हाथ धोना काफी
कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए जिस तरह लोग मास्क लगा रहे हैं और बाजारों में इसकी कमी हो गई है, सैनिटाइजर भी नहीं मिल रहे. मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि मास्क लगाना कोई जरूरी नहीं है. क्योंकि इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा है. सैनिटाइजर की जगह अगर साफ पानी से भी 15 से 20 सेकंड तक हाथ धोने से बचा जा सकता है.



बिना जरूरी सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचे
केजरीवाल ने लोगों को जागरूक रहने की अपील की है. गैर जरूरत भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. अगर किसी को लगता है कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है तो वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट और पब्लिक प्लेस पर जाने से बचें. दिल्ली एयरपोर्ट पर अभी तक आने वाले 1,40,603 यात्रियों की स्क्रीनिंग हुई है. उनको सर्विलांस पर भी रखा गया है. सुबह और शाम दो बार संदिग्ध यात्रियों का हाल-चाल भी लिया जा रहा है. ताकि अगर उसमें कोई लक्षण पाए गए तो उसे अस्पताल में भर्ती किया जा सके.



25 जगहों पर होगी सैंपल की जांच
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के लक्षण जांचने के लिए मात्र तीन जगहों पर अभी व्यवस्था है. दिल्ली सरकार के 19 तथा निजी 6 अस्पतालों में भी सैंपल की जांच की जल्दी सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. इसके अलावा मेट्रो, बसें, हॉस्पिटल को प्रतिदिन डिसइनफेक्टेड करने के भी आदेश दिए गए हैं.



जारी किए हेल्पलाइन नंबर
कोरोना वायरस के बारे में किसी भी तरह की सूचना और सहायता के लिए दिल्ली सरकार ने दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं 011-2230 7145 और 011-2230 0012. आने वाले होली के त्योहार को भी लोग अच्छे से मनाएं, सावधानी पूर्वक मनाएं, अंत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐसा कहकर दिल्ली वालों को होली की शुभकामनाएं भी दी.


नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के दस्तक देने के बाद अभी तक कुल 3 मामले सामने आए हैं. इनकी पुष्टि हो चुकी है और तीनों ही लोग वे हैं जो विदेश से लौटे हैं. ऐसे में जिस तरह दिल्ली के लोगों में दहशत का माहौल घर बैठ चुका है. दिल्ली सरकार द्वारा गठित राज्य टास्क फोर्स की आज एक बैठक हुई.

टास्क फोर्स की मीटिंग

रविवार को छुट्टी का दिन होने के बाद भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जो टास्क फोर्स के अध्यक्ष हैं, उन्होंने तमाम संबंधित अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर एहतियात के क्या कदम उठाए जा सकें इस पर चर्चा की.



वायरस से बचाव के लिए बार-बार पानी से हाथ धोना काफी
कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए जिस तरह लोग मास्क लगा रहे हैं और बाजारों में इसकी कमी हो गई है, सैनिटाइजर भी नहीं मिल रहे. मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि मास्क लगाना कोई जरूरी नहीं है. क्योंकि इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा है. सैनिटाइजर की जगह अगर साफ पानी से भी 15 से 20 सेकंड तक हाथ धोने से बचा जा सकता है.



बिना जरूरी सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचे
केजरीवाल ने लोगों को जागरूक रहने की अपील की है. गैर जरूरत भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. अगर किसी को लगता है कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है तो वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट और पब्लिक प्लेस पर जाने से बचें. दिल्ली एयरपोर्ट पर अभी तक आने वाले 1,40,603 यात्रियों की स्क्रीनिंग हुई है. उनको सर्विलांस पर भी रखा गया है. सुबह और शाम दो बार संदिग्ध यात्रियों का हाल-चाल भी लिया जा रहा है. ताकि अगर उसमें कोई लक्षण पाए गए तो उसे अस्पताल में भर्ती किया जा सके.



25 जगहों पर होगी सैंपल की जांच
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के लक्षण जांचने के लिए मात्र तीन जगहों पर अभी व्यवस्था है. दिल्ली सरकार के 19 तथा निजी 6 अस्पतालों में भी सैंपल की जांच की जल्दी सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. इसके अलावा मेट्रो, बसें, हॉस्पिटल को प्रतिदिन डिसइनफेक्टेड करने के भी आदेश दिए गए हैं.



जारी किए हेल्पलाइन नंबर
कोरोना वायरस के बारे में किसी भी तरह की सूचना और सहायता के लिए दिल्ली सरकार ने दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं 011-2230 7145 और 011-2230 0012. आने वाले होली के त्योहार को भी लोग अच्छे से मनाएं, सावधानी पूर्वक मनाएं, अंत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐसा कहकर दिल्ली वालों को होली की शुभकामनाएं भी दी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.