ETV Bharat / state

CM केजरीवाल ने विधायकों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, दिए ये निर्देश - केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस को लेकर काफी सजग नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में केजरीवाल ने अपने सभी विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग की है. लॉकडाउन के कारण लोगों को हो रही परेशानियों के निवारण को लेकर केजरीवाल ने अपने विधायकों को कई निर्देश भी दिए.

CM Arvind Kejriwal meeting with MLA Via video conferencing
केजरीवाल की मीटिंग
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 2:12 PM IST

Updated : Apr 3, 2020, 3:13 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं रोजमर्रा की कमाई से जुड़े लोगों को लॉकडाउन भी प्रभावित कर रहा है. सरकार लगातार लोगों तक राहत पहुंचाने के दावे कर रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अपने सभी विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग की. उन्हें कुछ निर्देश भी दिए और उनसे सुझाव भी लिए.

केजरीवाल ने की विधायकों के साथ मीटिंग

डेढ़ घंटे चली बैठक में विधायकों ने अपनी तरफ से कुछ सुझाव भी दिए और समस्याओं के बारे में भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया. कुछ विधायकों ने सलाह दी कि उनके क्षेत्र के साइबर कैफे खोले जाएं, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों के राशन कार्ड अप्लाई कराई जा सके. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुझाव अच्छा है, इस पर अधिकारियों से चर्चा करके आगे फैसला करेंगे.

लोगों तक पहुंचाएं मदद

बैठक में कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई परिस्थितियों के बारे में बातचीत हुई, साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से कहा कि वे अपने-अपने इलाके में ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करें. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जो सुविधाएं दी जा रहीं हैं, उसे लोगों तक पहुंचाएं. सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि सभी लोगों तक राशन पहुंचे. इसके अलावा जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उनके राशन कार्ड अप्लाई कराएं.

वॉलिंटियर्स की करें तैनाती

अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों को निर्देश दिया कि वे राशन की दुकानों और जहां भी भोजन बांटा जा रहा है, वहां अपने वॉलिंटियर्स की तैनाती करें, ताकि वहां व्यवस्था बनी रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. कुछ विधायकों ने मुख्यमंत्री से कहा कि उनके इलाके में सैनिटाइजेशन का काम नहीं हो रहा है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह काम दिल्ली नगर निगम कर रहा है और इसके लिए उन्हें नगर निगम से संपर्क करना चाहिए.

तीन मंत्री भी रहे मौजूद

गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद पहली बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सभी विधायकों से एक साथ बातचीत की है. इस बैठक में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और और खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन भी मौजूद रहे.

नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं रोजमर्रा की कमाई से जुड़े लोगों को लॉकडाउन भी प्रभावित कर रहा है. सरकार लगातार लोगों तक राहत पहुंचाने के दावे कर रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अपने सभी विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग की. उन्हें कुछ निर्देश भी दिए और उनसे सुझाव भी लिए.

केजरीवाल ने की विधायकों के साथ मीटिंग

डेढ़ घंटे चली बैठक में विधायकों ने अपनी तरफ से कुछ सुझाव भी दिए और समस्याओं के बारे में भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया. कुछ विधायकों ने सलाह दी कि उनके क्षेत्र के साइबर कैफे खोले जाएं, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों के राशन कार्ड अप्लाई कराई जा सके. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुझाव अच्छा है, इस पर अधिकारियों से चर्चा करके आगे फैसला करेंगे.

लोगों तक पहुंचाएं मदद

बैठक में कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई परिस्थितियों के बारे में बातचीत हुई, साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से कहा कि वे अपने-अपने इलाके में ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करें. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जो सुविधाएं दी जा रहीं हैं, उसे लोगों तक पहुंचाएं. सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि सभी लोगों तक राशन पहुंचे. इसके अलावा जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उनके राशन कार्ड अप्लाई कराएं.

वॉलिंटियर्स की करें तैनाती

अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों को निर्देश दिया कि वे राशन की दुकानों और जहां भी भोजन बांटा जा रहा है, वहां अपने वॉलिंटियर्स की तैनाती करें, ताकि वहां व्यवस्था बनी रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. कुछ विधायकों ने मुख्यमंत्री से कहा कि उनके इलाके में सैनिटाइजेशन का काम नहीं हो रहा है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह काम दिल्ली नगर निगम कर रहा है और इसके लिए उन्हें नगर निगम से संपर्क करना चाहिए.

तीन मंत्री भी रहे मौजूद

गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद पहली बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सभी विधायकों से एक साथ बातचीत की है. इस बैठक में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और और खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन भी मौजूद रहे.

Last Updated : Apr 3, 2020, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.