ई दिल्ली: दिल्ली सरकार अब तीसरी कोरोना लहर की आशंका के मद्देनजर अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने में लगी है. इसी क्रम में शनिवार को 9 अस्पतालों में 22 ऑक्सीजन प्लांट्स (Oxygen plants inauguration) का उद्घाटन हुआ.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन प्लांट्स का उद्घाटन किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन दीप चंद बंधु अस्पताल में मौजूद रहे. वहीं HCL की चेयरपर्सन रौशनी नादर मल्होत्रा भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ी रहीं.
17 प्लांट्स HCL और 4 मारुति ने दिए
आपको बता दें कि आज जिन 22 प्लांट्स का उद्घाटन हुआ है, उनमें से 17 प्लांट HCL की तरफ से दिल्ली सरकार को मिले हैं, वहीं 4 प्लांट्स मारुति उद्योग ने मुहैया कराए हैं. HCl की तरफ से दिल्ली को कुल 21 प्लांट्स मिलने हैं. बाकी 4 प्लांट्स भी आगामी दिनों में मिल जाएंगे.
सीएम केजरीवाल ने इस सहयोग के लिए रौशनी नादर मल्होत्रा का धन्यवाद भी किया. सीएम ने इस मौके पर कहा कि चौथी कोरोना लहर का दिल्ली वालों ने अनुशासन के साथ सामना किया.
'डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ्स का धन्यवाद'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह देश के लिए दूसरी कोरोना लहर थी, लेकिन दिल्ली के लिए यह चौथी लहर थी. यह लहर कितनी खतरनाक रही, यह बताते हुए सीएम ने कहा कि पहली कोरोना लहर में एक दिन में सबसे ज्यादा 4500 केस आए थे, दूसरी लहर में यह संख्या 6 हजार और तीसरी लहर में 8500 तक पहुंची लेकिन चौथी कोरोना लहर में एक दिन में 28 हजार से ज्यादा केस आए. सीएम ने कहा कि अब हम इसपर काबू पा रहे हैं और इसके लिए मेडिकल स्टाफ्स का धन्यवाद.
चौथी लहर में 700 MT तक पहुंची जरूरत
तीसरी कोरोना लहर की आशंका को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत खतरनाक हो सकता है और इंग्लैंड में इसका संकेत दिख भी रहा है. वहां वैक्सीनेशन के बावजूद केसेज बढ़ रहे हैं. इसलिए हम पूरी शिद्दत के साथ तैयारियां कर रहे हैं.
दिल्ली में आई चौथी लहर का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान जो कमी महसुस हुई, उसमें सबसे बड़ी ऑक्सीजन की किल्लत है. इस दौरान हर दिन 700 मीट्रिक टन तक की जरूरत पड़ी, जो आम दिनों में 150-200 मीट्रिक टन होती है.
6 ऑक्सीजन प्लांट्स केंद्र सरकार ने चालू किए
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन का उत्पादन नहीं होता और न ही इस दौरान हमारे पास टैंकर थे. अब जबकि तीसरी लहर के चांसेज हैं, ऐसे में सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है. सीएम ने कहा कि परसों ही मैंने 57 मीट्रिक टन क्षमता के 3-3 टैंक का उद्घाटन किया है और आज खुशी है कि 9 अस्पतालों में 22 प्लांट का उद्घाटन हो रहा है, जिनकी क्षमता कुल मिलाकर 17 मीट्रिक टन है. सीएम ने बताया कि 6 प्लांट्स केंद्र ने चालू किए हैं और केंद्र से 7 और प्लांट्स आने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंः-बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर और फ्रांस से 21 प्लांट मंगा रही दिल्ली सरकार: केजरीवाल
मई महीने में 5 अस्पतालों में लगे थे प्लांट्स
केंद्र सरकार से इस सहायता के लिए सीएम ने शुक्रिया अदा किया और कहा कि सब मिलकर ही इस लड़ाई को जीत सकते हैं. उन्होंने बताया कि जुलाई तक 17 ऑक्सीजन प्लांट्स और लग जाएंगे. प्लांट्स के उद्घाटन के मौके पर दीप चंद बंधु अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि मई महीने में 5 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट्स लगाए थे.
इनमें संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल, सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल और बुराड़ी अस्पताल शामिल हैं.
हर मिनट 9500 लीटर ऑक्सीजन उत्पादन
सत्येंद्र जैन ने बताया कि आज के 22 प्लांट्स को मिलाकर दिल्ली में बीते एक-डेढ़ महीने में ही 27 प्लांट्स तैयार किए गए हैं. इन 22 प्लांट्स की कुल क्षमता 9500 LPM यानी लीटर प्रति मिनट उत्पादन की क्षमता है.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इनके जरिए अस्पयाल के एक हजार ऑक्सीजन बेड्स के लिए ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा सकता है. वहीं पहले लगे 5 प्लांट्स 300 बेड्स के लिए ऑक्सीजन का उत्पादन कर रहे हैं.
इन 9 अस्पतालों में लगे 22 प्लांट्स
संजय गांधी हॉस्पिटल | 3 प्लांट्स | क्षमता- 1000 LPM |
राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल | 3 प्लांट्स | क्षमता- 1500 LPM |
दीप चंद बंधु अस्पताल | 3 प्लांट्स | क्षमता-1200 LPM |
गुरु तेग बहादुर अस्पताल | 4 प्लांट्स | क्षमता- 2000 LPM |
बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल | 3 प्लांट्स | क्षमता- 1200 LPM |
बुराड़ी अस्पताल: | 1 प्लांट | क्षमता- 400 LPM |
निरंकारी फील्ड अस्पताल | 2 प्लांट | क्षमता- 1000 LPM |
ILBS अस्पताल | 2 प्लांट्स | क्षमता- 1000 LPM |
मदन मोहन मालवीय अस्पताल | 1 प्लांट | क्षमता- 170 LPM |