ETV Bharat / state

सीएम केजरीवाल ने किया दो नए फ्लाईओवर का उद्घाटन, बोले- 53 करोड़ बचाए - मनोज तिवारी का केजरीवाल पर निशाना

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सीलमपुर और शास्त्री पार्क फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने इसे तय समय और बजट से कम खर्च में पूरा करने को लेकर अपनी अपनी सरकार की पीठ थपथपाई.

CM Arvind Kejriwal inaugrated two flyovers in Seelampur and Shastri Park
फ्लाईओवर उद्घाटन
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 3:37 PM IST

नई दिल्ली: शास्त्री पार्क के 6 लेन और सीलमपुर के 2 लेन के फ्लाईओवर का आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकार्पण किया. इस मौके पर दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे. वहीं स्थानीय विधायक अब्दुल रहमान, गांधीनगर के विधायक और शाहदरा विधायक की भी मौजूदगी रही. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस फ्लाईओवर को जनता को समर्पित करते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोगों को बधाई दी.

सीएम केजरीवाल ने किया दो नए फ्लाईओवर का उद्घाटन.

'लोगों को होगी सहूलियत'

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शास्त्री पार्क और सीलमपुर फ्लाईओवर शुरू होने से अब आईएसबीटी से यूपी बॉर्डर का रास्ता 10 मिनट में पूरा हो सकता है. यह पूरी तरह से सिग्नल फ्री हो गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इधर पहले बहुत ज्यादा जाम लगता था, जनता बहुत परेशान रहती थी, लेकिन इससे अब यमुना पार के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.

'तय समय में किया पूरा'

इस फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को बजट से कम खर्च में पूरा करने को लेकर भी मुख्यमंत्री ने अपनी पीठ थपथपाई. उन्होंने कहा इस कि इसका बजट 303 करोड़ था, लेकिन हमने इसे 250 करोड़ ने बनाकर दिखा दिया. हमने 53 करोड़ रुपये बचाए. उन्होंने यह भी कहा कि इसका तय समय डेढ़ साल था, लेकिन लॉकडाउन और ग्रैप क बावजूद हमने समय पर इसे पूरा किया.

'यमुना पार में विकास कार्य'

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अभी तक की सरकारों ने यमुना पार के लोगों को केवल ठगने का काम किया है. पहले मैं इधर ही रहता था, इसलिए मैं यहां के लोग की समस्याएं समझता हूं. इसलिए यमुना पार में लगातार विकास के काम हो रहे हैं. हमने सिग्नेचर ब्रिज बनाया और अब फ्लाईओवर बना रहे हैं. इधर इस उद्घाटन कार्यक्रम पर उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने सवाल भी उठाया है.

'मनोज तिवारी का तंज'

मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा है कि हमें यह फ्लाईओवर बनाकर खुशी है और उन्हें फीता काटकर. आपको बता दें कि मनोज तिवारी लगातार दावा करते रहे हैं कि उन्होंने इस फ्लाईओवर के लिए लगातार प्रयास किया, अनशन किया जिसके बाद इसका काम शुरू हुआ. लेकिन आज जब मुख्यमंत्री ने इसका उद्घाटन किया, तो मनोज तिवारी ने इसपर तंज कसा है.

नई दिल्ली: शास्त्री पार्क के 6 लेन और सीलमपुर के 2 लेन के फ्लाईओवर का आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकार्पण किया. इस मौके पर दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे. वहीं स्थानीय विधायक अब्दुल रहमान, गांधीनगर के विधायक और शाहदरा विधायक की भी मौजूदगी रही. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस फ्लाईओवर को जनता को समर्पित करते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोगों को बधाई दी.

सीएम केजरीवाल ने किया दो नए फ्लाईओवर का उद्घाटन.

'लोगों को होगी सहूलियत'

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शास्त्री पार्क और सीलमपुर फ्लाईओवर शुरू होने से अब आईएसबीटी से यूपी बॉर्डर का रास्ता 10 मिनट में पूरा हो सकता है. यह पूरी तरह से सिग्नल फ्री हो गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इधर पहले बहुत ज्यादा जाम लगता था, जनता बहुत परेशान रहती थी, लेकिन इससे अब यमुना पार के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.

'तय समय में किया पूरा'

इस फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को बजट से कम खर्च में पूरा करने को लेकर भी मुख्यमंत्री ने अपनी पीठ थपथपाई. उन्होंने कहा इस कि इसका बजट 303 करोड़ था, लेकिन हमने इसे 250 करोड़ ने बनाकर दिखा दिया. हमने 53 करोड़ रुपये बचाए. उन्होंने यह भी कहा कि इसका तय समय डेढ़ साल था, लेकिन लॉकडाउन और ग्रैप क बावजूद हमने समय पर इसे पूरा किया.

'यमुना पार में विकास कार्य'

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अभी तक की सरकारों ने यमुना पार के लोगों को केवल ठगने का काम किया है. पहले मैं इधर ही रहता था, इसलिए मैं यहां के लोग की समस्याएं समझता हूं. इसलिए यमुना पार में लगातार विकास के काम हो रहे हैं. हमने सिग्नेचर ब्रिज बनाया और अब फ्लाईओवर बना रहे हैं. इधर इस उद्घाटन कार्यक्रम पर उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने सवाल भी उठाया है.

'मनोज तिवारी का तंज'

मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा है कि हमें यह फ्लाईओवर बनाकर खुशी है और उन्हें फीता काटकर. आपको बता दें कि मनोज तिवारी लगातार दावा करते रहे हैं कि उन्होंने इस फ्लाईओवर के लिए लगातार प्रयास किया, अनशन किया जिसके बाद इसका काम शुरू हुआ. लेकिन आज जब मुख्यमंत्री ने इसका उद्घाटन किया, तो मनोज तिवारी ने इसपर तंज कसा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.