ETV Bharat / state

बोले केजरीवाल- बजट में रखा सबका ख्याल, दिखा एफिशिएंट फाइनेंशियल मैनेजमेंट

बजट पेश होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सीएम केजरीवाल ने कहा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद दिल्ली सरकार ने शानदार बजट पेश किया है और इसमें सभी का ख्याल रखा गया है.

सीएम केजरीवाल
सीएम केजरीवाल
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 4:57 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 6:11 PM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने आज शानदार बजट प्रस्तुत किया. कठिन परिस्थितियों में यह बजट पेश हुआ है. लेकिन इसके बावजूद इसमें समाज के सभी तबकों को ध्यान में रखा गया है. सभी धर्म सभी जाति को ध्यान में रखा गया है. सीएम ने कहा कि केवल दिल्ली और देश ही नहीं, पूरी दुनिया में कोरोना के कारण कठिन परिस्थिति पैदा हुईं. इनकम बंद हो गई, खर्च बढ़ गए.

बजट पर सीएम केजरीवाल की प्रतिक्रिया
पिछले साल के मुकाबले 7 गुना ज्यादा
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा सोचा जा रहा था कि इस साल का बजट हम पिछले साल के मुकाबले बढ़ा नहीं पाएंगे, लेकिन आज जब बजट पेश हुआ तो यह 7 प्रतिशत ज्यादा है. अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए दिल्ली वालों का खासकर धन्यवाद किया और कहा कि दिल्ली वालों ने जो आगे बढ़कर टैक्स दिया. उसके कारण यह सम्भव हो सका है. हमने बिजली, पानी, महिलाओं के लिए फ्री यात्रा तक की हर सब्सिडी योजना को बहाल रखा.
शिक्षा के लिए एक चौथाई बजट
सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगले साल भी ये सब सुविधा जारी रहेगी. उन्होंने कहा, हमें खुशी है कि 7 साल से जो ट्रेंड चल रहा है, उसे बहाल रखते हुए शिक्षा को बजट का एक चौथाई दिया गया है वहीं 14 फीसदी स्वास्थ्य पर खर्च किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है, दिल्ली का बजट सरप्लस है, सीएजी की रिपोर्ट भी यह कहती है कि दिल्ली देश का ऐसा अकेला राज्य है, जिसका बजट सरप्लस है.
दिल्ली वालों के साथ आजादी का जश्न
अन्य राज्यों के बजट का जिक्र करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि सभी जगह तनख्वाह, लैबलिटी आदि पर ही बजट का 70-80 फीसदी खर्च होता है, लेकिन दिल्ली सरकार के बजट में यह केवल 55 फीसदी है.यह एफिशिएंट फाइनेंशियल मैनेजमेंट को दिखाता है. बजट में हुई 75 साल की आजादी महोत्सव से जुड़ी योजनाओं का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि देश के लिए खुशी की बात है दिल्ली सरकार दिल्ली वालों के साथ मिलकर यह महोत्सव मनाएगी.


'प्रति व्यक्ति आय में 16 गुना वृद्धि'
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2047 में भारत कैसा होना चाहिए, इसकी नींव रखने के लिए अभी से काम करना होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय देश के स्तर पर तो ठीक है, लेकिन दुनिया के स्तर पर बहुत कम है. उन्होंने कहा कि 2047 तक इसे सिंगापुर के स्तर पर करना है और इसके लिए 16 गुना बढ़ोतरी करनी होगी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 2048 का ओलंपिक गेम दिल्ली में होना चाहिए और उसके लिए हम हर काम करेंगे.


ये भी पढ़ें- जानिए केजरीवाल सरकार ने किस सेक्टर को कितना बजट दिया...!

'बजट में है 2047 का विजन'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बजट में 2047 का विजन दिया गया है. ढेर सारे कार्यक्रमों की रूप रेखा है. आजादी महोत्सव के दौरान हम भगत सिंह और बाबा साहब आम्बेडकर के जीवन को लेकर कार्यक्रम करेंगे. पूरी दिल्ली में 500 जगहों पर तिरंगा लगाया जाएगा.

तिरंगा देखकर देशभक्ति की भावना आती है. उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा को जन आंदोलन बनाया जाएगा. यूथ फॉर एजुकेशन शुरू किया जाएगा.

'योग बनेगा जिंदगी का हिस्सा'
इसे लेकर सीएम ने कहा कि नए बच्चों को गाइड करने के लिए उन युवाओं को हम आगे लाएंगे, जो पास आउट होकर नौकरियां कर रहे हैं. योग को जन आंदोलन बनाने पर भी जोर रहेगा. सीएम ने कहा कि जिस भी इलाके में 25-50 लोग मिलकर कहते हैं कि वे योग करना चाहते हैं, तो उनके लिए योग का इंतजाम करेंगे. इसे केवल इवेंट के रूप में नहीं, जनता की जिंदगी के हिस्से के रूप में हम आगे बढ़ाएंगे.

ये भी पढ़ें- बजट: 2047 तक दिल्ली बनेगी सिंगापुर, केजरीवाल सरकार का 'फ्यूचर प्लान'



'सबके लिए हेल्थ कार्ड की व्यवस्था'
सीएम ने कहा कि हम वैक्सीन के जरिए कोरोना को मात दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में फ्री में वैक्सीन लगवा सकते हैं. यह दिल्ली सरकार का संकल्प है. महिलाओं के लिए स्पेशल मोहल्ला क्लिनिक का भी सीएम ने जिक्र किया वहीं, दिल्ली के नागरिकों के लिए हेल्थ कार्ड की व्यवस्था शुरू की जा रही है. लोगों का पूरा डाटा क्लाउड पर होगा. इसके लिए हेल्थ इन्फॉर्मेशन मैंनेजमेंट सिस्टम बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Delhi Budget session 2021: शिक्षा-स्वास्थ्य पर फोकस रहा केजरीवाल सरकार का 'देशभक्ति बजट'

'जीएसटी में आए पेट्रोल-डीजल'
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल दिल्ली मॉडल स्कूल की बात भी दोहराई और कहा कि इसके अलावा पानी, परिवहन, पर्यावरण आदि को लेकर बहुत सारी योजनाएं हैं.

1948 के ओलंपिक गेम्स में बिड को लेकर सीएम में कहा कि इसके लिए केंद्र से बात करेंगे. वहीं पेट्रोल डीजल पर वैट की कमी के सवाल पर सीएम ने कहा कि इसमें राज्यों के टैक्स वैसे भी बहुत कम होते हैं. सीएम ने फिर से मांग की कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल किया जाना चाहिए.

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने आज शानदार बजट प्रस्तुत किया. कठिन परिस्थितियों में यह बजट पेश हुआ है. लेकिन इसके बावजूद इसमें समाज के सभी तबकों को ध्यान में रखा गया है. सभी धर्म सभी जाति को ध्यान में रखा गया है. सीएम ने कहा कि केवल दिल्ली और देश ही नहीं, पूरी दुनिया में कोरोना के कारण कठिन परिस्थिति पैदा हुईं. इनकम बंद हो गई, खर्च बढ़ गए.

बजट पर सीएम केजरीवाल की प्रतिक्रिया
पिछले साल के मुकाबले 7 गुना ज्यादा
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा सोचा जा रहा था कि इस साल का बजट हम पिछले साल के मुकाबले बढ़ा नहीं पाएंगे, लेकिन आज जब बजट पेश हुआ तो यह 7 प्रतिशत ज्यादा है. अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए दिल्ली वालों का खासकर धन्यवाद किया और कहा कि दिल्ली वालों ने जो आगे बढ़कर टैक्स दिया. उसके कारण यह सम्भव हो सका है. हमने बिजली, पानी, महिलाओं के लिए फ्री यात्रा तक की हर सब्सिडी योजना को बहाल रखा.
शिक्षा के लिए एक चौथाई बजट
सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगले साल भी ये सब सुविधा जारी रहेगी. उन्होंने कहा, हमें खुशी है कि 7 साल से जो ट्रेंड चल रहा है, उसे बहाल रखते हुए शिक्षा को बजट का एक चौथाई दिया गया है वहीं 14 फीसदी स्वास्थ्य पर खर्च किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है, दिल्ली का बजट सरप्लस है, सीएजी की रिपोर्ट भी यह कहती है कि दिल्ली देश का ऐसा अकेला राज्य है, जिसका बजट सरप्लस है.
दिल्ली वालों के साथ आजादी का जश्न
अन्य राज्यों के बजट का जिक्र करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि सभी जगह तनख्वाह, लैबलिटी आदि पर ही बजट का 70-80 फीसदी खर्च होता है, लेकिन दिल्ली सरकार के बजट में यह केवल 55 फीसदी है.यह एफिशिएंट फाइनेंशियल मैनेजमेंट को दिखाता है. बजट में हुई 75 साल की आजादी महोत्सव से जुड़ी योजनाओं का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि देश के लिए खुशी की बात है दिल्ली सरकार दिल्ली वालों के साथ मिलकर यह महोत्सव मनाएगी.


'प्रति व्यक्ति आय में 16 गुना वृद्धि'
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2047 में भारत कैसा होना चाहिए, इसकी नींव रखने के लिए अभी से काम करना होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय देश के स्तर पर तो ठीक है, लेकिन दुनिया के स्तर पर बहुत कम है. उन्होंने कहा कि 2047 तक इसे सिंगापुर के स्तर पर करना है और इसके लिए 16 गुना बढ़ोतरी करनी होगी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 2048 का ओलंपिक गेम दिल्ली में होना चाहिए और उसके लिए हम हर काम करेंगे.


ये भी पढ़ें- जानिए केजरीवाल सरकार ने किस सेक्टर को कितना बजट दिया...!

'बजट में है 2047 का विजन'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बजट में 2047 का विजन दिया गया है. ढेर सारे कार्यक्रमों की रूप रेखा है. आजादी महोत्सव के दौरान हम भगत सिंह और बाबा साहब आम्बेडकर के जीवन को लेकर कार्यक्रम करेंगे. पूरी दिल्ली में 500 जगहों पर तिरंगा लगाया जाएगा.

तिरंगा देखकर देशभक्ति की भावना आती है. उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा को जन आंदोलन बनाया जाएगा. यूथ फॉर एजुकेशन शुरू किया जाएगा.

'योग बनेगा जिंदगी का हिस्सा'
इसे लेकर सीएम ने कहा कि नए बच्चों को गाइड करने के लिए उन युवाओं को हम आगे लाएंगे, जो पास आउट होकर नौकरियां कर रहे हैं. योग को जन आंदोलन बनाने पर भी जोर रहेगा. सीएम ने कहा कि जिस भी इलाके में 25-50 लोग मिलकर कहते हैं कि वे योग करना चाहते हैं, तो उनके लिए योग का इंतजाम करेंगे. इसे केवल इवेंट के रूप में नहीं, जनता की जिंदगी के हिस्से के रूप में हम आगे बढ़ाएंगे.

ये भी पढ़ें- बजट: 2047 तक दिल्ली बनेगी सिंगापुर, केजरीवाल सरकार का 'फ्यूचर प्लान'



'सबके लिए हेल्थ कार्ड की व्यवस्था'
सीएम ने कहा कि हम वैक्सीन के जरिए कोरोना को मात दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में फ्री में वैक्सीन लगवा सकते हैं. यह दिल्ली सरकार का संकल्प है. महिलाओं के लिए स्पेशल मोहल्ला क्लिनिक का भी सीएम ने जिक्र किया वहीं, दिल्ली के नागरिकों के लिए हेल्थ कार्ड की व्यवस्था शुरू की जा रही है. लोगों का पूरा डाटा क्लाउड पर होगा. इसके लिए हेल्थ इन्फॉर्मेशन मैंनेजमेंट सिस्टम बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Delhi Budget session 2021: शिक्षा-स्वास्थ्य पर फोकस रहा केजरीवाल सरकार का 'देशभक्ति बजट'

'जीएसटी में आए पेट्रोल-डीजल'
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल दिल्ली मॉडल स्कूल की बात भी दोहराई और कहा कि इसके अलावा पानी, परिवहन, पर्यावरण आदि को लेकर बहुत सारी योजनाएं हैं.

1948 के ओलंपिक गेम्स में बिड को लेकर सीएम में कहा कि इसके लिए केंद्र से बात करेंगे. वहीं पेट्रोल डीजल पर वैट की कमी के सवाल पर सीएम ने कहा कि इसमें राज्यों के टैक्स वैसे भी बहुत कम होते हैं. सीएम ने फिर से मांग की कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल किया जाना चाहिए.

Last Updated : Mar 9, 2021, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.