नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में यमुना नदी में आई बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. इस हाहाकार के बीच शनिवार को शाम 4:30 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक बुलाई है. इस बैठक में सरकार के सभी मंत्रियों को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं. बैठक के बाद सीएम केजरीवाल प्रेस को संबोधित भी करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, सीएम सभी मंत्रियों से उनके इलाको के अलावा दिल्ली में जहां-जहां राहत बचाव शिविर बनाए गए हैं उसकी रिपोर्ट लेंगे. साथ ही पानी की हुई घोर कमी और उससे उत्पन्न हुए अव्यवस्था के बारे में जानकारी लेकर उस पर आगे क्या कार्य कर सकते हैं. इस पर उनके मंत्री उन्हें जानकारी देंगे. सीएम केजरीवाल की इस बैठक में आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय सहित अन्य मंत्री शामिल होंगे.
लिये जा सकते हैं अहम फैसले: इस बैठक में सीएम की सबसे पहली यह प्रथिमिकिता है कि जो लोग शिविर कैंप में हैं उन्हें खाने पीने में कोई दिक्कत न हो. बीते दिनों से कई जगह से शिकायत आई है कि पानी और खाना नहीं मिला है. शौचालय गंदे पड़े हैं. इसके साथ ही साथ यमुना का जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है. जो दिल्ली के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. सरकार की आगे की प्लानिंग है कि सड़कों और कोलोनियो में नालियों के पानी को जल्द से जल्द साफ किया जाए. साथ ही कीटनाशक दवाएं का छिड़काव किया जाए. साथ ही जिन पानी के प्लांट को बंद किया गया है, वहां क्या स्तिथि है आकलन कर उसे चालू करने के निर्देश दिए जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Delhi Floods: राजधानी के 35 रिहायशी इलाकों में घुसा पानी, 30 हजार से अधिक लोग विस्थापित, करोड़ों का नुकसान
सड़कों को किया गया चालू: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बताया कि जैसे ही यमुना में पानी का स्तर कम होना शुरू हो गया है, पीडब्ल्यूडी ने पानी निकालना शुरू कर दिया है. सड़कों की सफाई की है और उन्हें यातायात के लिए खोल दिया है. आईएसबीटी और भैरो मार्ग अब यातायात के लिए खुले हैं. पीडब्ल्यूडी यह सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है कि सड़कें और यातायात जल्द से जल्द सामान्य हो जाएं.
इसे भी पढ़ें: Delhi Floods: राजधानी में बाढ़ BJP की साजिश, हथिनीकुंड से केवल दिल्ली में पानी छोड़ा गया: सौरभ भारद्वाज