नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश, गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के बीच में दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election in Delhi) के ऐलान ने अचानक राजधानी में सरगर्मी को बढ़ा दी है. इसी बीच जेल में बंद महाठग सुकेश एक के बाद एक चिट्ठी जारी कर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री सत्येंद्र जैन पर आरोप लगा रहा है. इस पर आज केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है. अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) बीते तीन दिनों से दिल्ली में नहीं हैं, वे गुजरात में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. वहीं से उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिया है. साथ ही बीजेपी को चुनौती भी दी है कि अगर केजरीवाल आतंकवादी या भ्रष्ट है तो उसे गिरफ्तार कर लें.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है. मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा-पंजाब चुनाव के पहले पीएम बोले- केजरीवाल आतंकवादी है. गृह मंत्रालय (HM) ने जांच बैठा दी. क्या हुआ उसका? अब गुजरात और दिल्ली में एमसीडी चुनाव के पहले कह रहे हैं केजरीवाल भ्रष्ट है. अरे, केजरीवाल आतंकवादी या भ्रष्ट है तो गिरफ्तार करो ना? केजरीवाल ना आतंकवादी है ना भ्रष्ट. केजरीवाल जनता का लाडला है. इससे बीजेपी को
तकलीफ है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के प्राइमरी स्कूल में आज छुट्टी कल से छात्र जाएंगे स्कूल, मास्क अनिवार्य
बता दें कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में खुद को बीजेपी की मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में पेश कर रही है. वहीं, बीजेपी केजरीवाल को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने फिर से एक चिट्ठी जारी की है. सुकेश ने नई चिट्ठी मीडिया को जारी की है. इस चिट्ठी में उसने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल किया है और चुनौती दी है कि उसने जो आरोप लगाए हैं, उसे वह गलत साबित करें या फिर पद से इस्तीफा दें. साथ ही कहा है कि बेवजह का बयान देकर मुद्दे को भटकाने की जगह वह सीधे तौर पर उसके सवालों का जवाब दें. जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें : सीएम अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और सुकेश का पॉलीग्राफ टेस्ट हो : मनोज तिवारी