नई दिल्ली: दिल्ली की सबसे मशहूर चांदनी चौक मार्केट के कपड़ा व्यापारी इन दिनों काफी ज्यादा परेशान है. दरअसल, कोरोना की वजह से पहले लॉकडाउन लगने से बाजार में भयंकर मंदी का दौर था. वही रियायत मिलने के बाद जैसे ही मार्केट खुली और धीरे-धीरे व्यापार रफ्तार पकड़ने लगा, तो उसके बाद किसान आंदोलन के चलते एक बार फिर व्यापार पर जबरदस्त मंदी की मार पड़ गई है.
वहीं कपड़ा व्यापारियों की समस्याएं लगातार बढ़ती ही जा रही है, जिसके पीछे कई कारण है. एक बड़ा कारण चांदनी चौक का सौंदर्यकरण भी है, जिसकी वजह से व्यापारी काफी ज्यादा परेशान हैं. साथ ही समान की लोडिंग अनलोडिंग को लेकर भी कपड़ा व्यापारी की परेशानी अब अपने चरम पर पहुंच चुकी है.
चांदनी चौक के कपड़ा व्यापारियों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े
व्यापारियों की ये है परेशानी
- चांदनी चौक का सौंदर्यकरण बना परेशानी
चांदनी चौक की मार्केट में एक बड़ा सेक्टर कपड़ा व्यापारियों का है. जो इन दिनों चांदनी चौक मार्केट में हो रहे थे री-डेवलपमेंट के काम से काफी ज्यादा परेशान है. दरअसल री-डेवलपमेंट के काम को अब 2 साल से भी ज्यादा लंबा समय हो चुका है, लेकिन अभी भी यह काम पूरा नहीं हुआ है. जिसके चलते ग्राहक उतनी संख्या में चांदनी चौक मेन मार्केट का रुख नहीं कर रहे हैं, जितनी संख्या में पहले करते थे. बाजार में आने जाने के लिए अभी भी सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है.
- समान की लोडिंग अनलोडिंग बड़ी परेशानी
कपड़ा व्यापारियों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि उनके लिए वर्तमान समय में सबसे बड़ी परेशानी सामान के लोडिंग अनलोडिंग की है. देर सवेर माल आता है तो उसको लोडिंग अनलोडिंग कराने के लिए व्यापारियों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. नगर निगम के द्वारा व्यापारियों को छह जगह चिन्हित करके लोडिंग अनलोडिंग के लिए देने का वादा किया गया था, लेकिन अभी तक इस वादे को लेकर नगर निगम के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है. जिससे व्यापारियों को हर दिन चांदनी चौक मेन मार्केट में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही व्यापारियों का समय तो बर्बाद होता ही है बल्कि पैसे की भी बर्बादी होती है.
- पार्किंग भी है प्रमुख समस्या
चांदनी चौक मार्केट के कपड़ा व्यापारियों ने ईटीवी भारत से आगे बातचीत के दौरान कहां की मार्केट की सबसे बड़ी समस्या कहीं ना कहीं पार्किंग की भी है. दरअसल, चांदनी चौक बाजार में आने वाले व्यापारियों और ग्राहकों को पार्किंग की समस्या से हर रोज दो चार होना पड़ता है. नगर निगम के द्वारा बकायदा चांदनी चौक के व्यापारियों से पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है, लेकिन अभी तक पार्किंग की कोई सुविधा व्यापारियों को नहीं दी गई है. वहीं ग्राहक भी पार्किंग ना होने की वजह से चांदनी चौक की मार्केट से दूरी बना रहे हैं, जिसकी वजह से व्यापारियों को हर रोज ग्राहक ना आने की वजह से नुकसान उठाना पड़ता है.
मेयर जयप्रकाश ने दी प्रतिक्रिया
- नॉर्थ एमसीडी करेगी व्यापारियों की समस्या का समाधान
नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश को जब ईटीवी भारत ने व्यापारियों की समस्याओं के बारे में जानकारी दी तो मेयर जयप्रकाश ने बताया कि निगम व्यापारियों की परेशानी के समाधान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. निगम के कई मल्टीलेवल पार्किंग प्रोजेक्ट चांदनी चौक के आसपास वर्तमान में चल रहे हैं, जिनके पूरा होते ही चांदनी चौक मेन मार्केट में जो पार्किंग की समस्या है. उसका ना सिर्फ समाधान होगा बल्कि व्यापारियों के साथ-साथ चांदनी चौक मेन मार्केट में आने वाले ग्राहकों को भी बड़ी राहत मिलेगी.
- व्यापरियों के बीच जल्द जाएंगे मेयर
समान की लोडिंग अनलोडिंग की समस्या के ऊपर मेयर जयप्रकाश ने अपनी बात रखते हुए कहा कि निगम के अधिकारियों के साथ लगातार इस समस्या के मद्देनजर समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही व्यापारियों के बीच में मेयर जयप्रकाश इस समस्या को लेकर जाएंगे और समाधान निकालने का हर संभव प्रयास करेंगे. ताकि व्यापारियों की जो समस्याएं हैं, उनका समाधान हो सके और व्यापारियों के लिए आने वाला समय राहत भरा हो.