ETV Bharat / state

Cleanliness campaign: दिल्ली में 365 दिन चलेगा सफाई अभियान, 9 बिंदुओं पर होगा काम - जी20 समिट

केजरीवाल सरकार ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में जी20 के लिए चला सफाई अभियान साल के 365 दिन जारी रहेगा. इसके लिए 9 बिंदुओं का एक एजेंडा तैयार किया गया है.

दिल्ली में 365 दिन चलेगा सफाई अभियान
दिल्ली में 365 दिन चलेगा सफाई अभियान
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 11, 2023, 8:35 PM IST

दिल्ली में 365 दिन चलेगा सफाई अभियान

नई दिल्ली: जी20 समिट के लिए दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया व संवारा गया था, अब इसका समापन हो चुका है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के विधायक व एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि राजधानी को अब सालों भर साफ सुथरा रखा जाएगा. दिल्ली को स्वच्छता रैंकिग में आगे लेकर आना है. अभी 47वें स्थान पर बना हुआ है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता रैंकिग में सुधार के लिए निगम अब 9 बिंदुओं पर काम करेगी.

दिल्ली की सफाई एक चैलेंज: दुर्गेश पाठक ने दिल्ली को सजाने व संवारने वाले सभी कर्मचारी और अधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जी20 के दौरान राष्ट्रीय राजधानी जितनी साफ सुथरी थी उतनी ही साफ सुथरी सालों भर रखना है. इसके लिए सफाई अभियान पूरे साल जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सफाई एक चैलेंज है, इसको हमने स्वीकार किया है. पूरे देश में 47 मेट्रो सिटी हैं, जिनमें स्वच्छता सर्वे होता है, दिल्ली 47वें स्थान पर है. ऐसे में सफाई के लिए नौ पॉइंट पर काम किया जाएगा.

इन नौ बिंदुओं पर होगा काम:

  1. दिल्ली में कॉलोनियों के अंदर खाली प्लॉट पर कूड़ा पड़ा रहता था. उन स्थानों को चिह्नित कर कूड़े को साफ कराया जाएगा.
  2. जिन प्लॉटों पर कूड़ा बचा है. उनकी सफाई कराई जा रही है. जल्दी दिल्ली के अंदर कूड़ा नहीं दिखाई देगा.
  3. प्रदेशवासी खाली प्लॉटों में कूड़ा न डालें, इसके लिए कूड़ा डालने की जगह-जगह व्यवस्था की जाएगी.
  4. स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने में जिन-जिन संशाधनों की आवश्यकता है उन्हें खरीदा जाएगा.
  5. दिल्ली में नालों के अंदर प्लास्टिक और कूड़ा जमा है, इसे मिशन बनाकर नालों की सफाई कराई जा रही है. अधिकारियों के साथ बैठक कर इस समस्या का स्थायी समाधान निकलेंगे, जहां पर स्लैब या मैन हॉल टूटा है उसे ठीक कराया जाएगा.
  6. पिछड़े इलाकों के पार्कों में सफाई व्यवस्था सुधारी जाएगी, नियमित सफाई होगी.
  7. एप्प 311 पर मिली 13 हजार कूड़े की शिकायतों का निस्तारण किया गया, इसपर और ध्यान दिया जाएगा.
  8. कर्मचारियों के साथ मेयर बैठक कर समीक्षा करेंगे, जो भी समस्याएं होंगी उनका समाधान भी किया जाएगा.
  9. मार्केट वाली इलाकों में 2 बार सफाई सुनिश्चित की जाएगी, अभी कुछ जगहों पर सफाई होती है, जबकि कुछ जगहों पर नहीं होती.

ये भी पढ़ें:

  1. जी20 समिट के बाद भी बरकरार रहेगी दिल्ली की खूबसूरती, जानें NDMC ने क्या कहा
  2. G20 Summit: अभी और चमकेंगी दिल्ली की सड़कें, होगा पुनर्निर्माण और सुंदरीकरण

दिल्ली में 365 दिन चलेगा सफाई अभियान

नई दिल्ली: जी20 समिट के लिए दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया व संवारा गया था, अब इसका समापन हो चुका है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के विधायक व एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि राजधानी को अब सालों भर साफ सुथरा रखा जाएगा. दिल्ली को स्वच्छता रैंकिग में आगे लेकर आना है. अभी 47वें स्थान पर बना हुआ है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता रैंकिग में सुधार के लिए निगम अब 9 बिंदुओं पर काम करेगी.

दिल्ली की सफाई एक चैलेंज: दुर्गेश पाठक ने दिल्ली को सजाने व संवारने वाले सभी कर्मचारी और अधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जी20 के दौरान राष्ट्रीय राजधानी जितनी साफ सुथरी थी उतनी ही साफ सुथरी सालों भर रखना है. इसके लिए सफाई अभियान पूरे साल जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सफाई एक चैलेंज है, इसको हमने स्वीकार किया है. पूरे देश में 47 मेट्रो सिटी हैं, जिनमें स्वच्छता सर्वे होता है, दिल्ली 47वें स्थान पर है. ऐसे में सफाई के लिए नौ पॉइंट पर काम किया जाएगा.

इन नौ बिंदुओं पर होगा काम:

  1. दिल्ली में कॉलोनियों के अंदर खाली प्लॉट पर कूड़ा पड़ा रहता था. उन स्थानों को चिह्नित कर कूड़े को साफ कराया जाएगा.
  2. जिन प्लॉटों पर कूड़ा बचा है. उनकी सफाई कराई जा रही है. जल्दी दिल्ली के अंदर कूड़ा नहीं दिखाई देगा.
  3. प्रदेशवासी खाली प्लॉटों में कूड़ा न डालें, इसके लिए कूड़ा डालने की जगह-जगह व्यवस्था की जाएगी.
  4. स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने में जिन-जिन संशाधनों की आवश्यकता है उन्हें खरीदा जाएगा.
  5. दिल्ली में नालों के अंदर प्लास्टिक और कूड़ा जमा है, इसे मिशन बनाकर नालों की सफाई कराई जा रही है. अधिकारियों के साथ बैठक कर इस समस्या का स्थायी समाधान निकलेंगे, जहां पर स्लैब या मैन हॉल टूटा है उसे ठीक कराया जाएगा.
  6. पिछड़े इलाकों के पार्कों में सफाई व्यवस्था सुधारी जाएगी, नियमित सफाई होगी.
  7. एप्प 311 पर मिली 13 हजार कूड़े की शिकायतों का निस्तारण किया गया, इसपर और ध्यान दिया जाएगा.
  8. कर्मचारियों के साथ मेयर बैठक कर समीक्षा करेंगे, जो भी समस्याएं होंगी उनका समाधान भी किया जाएगा.
  9. मार्केट वाली इलाकों में 2 बार सफाई सुनिश्चित की जाएगी, अभी कुछ जगहों पर सफाई होती है, जबकि कुछ जगहों पर नहीं होती.

ये भी पढ़ें:

  1. जी20 समिट के बाद भी बरकरार रहेगी दिल्ली की खूबसूरती, जानें NDMC ने क्या कहा
  2. G20 Summit: अभी और चमकेंगी दिल्ली की सड़कें, होगा पुनर्निर्माण और सुंदरीकरण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.