नई दिल्ली/नोएडा: कासना थाना क्षेत्र का रहने वाला एक 10वीं कक्षा का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया है. छात्र घर से अपने एक दोस्त के साथ दिल्ली घूमने की बात कहकर गया था, लेकिन वह घर नहीं लौटा. पीड़ित परिजनों ने पुलिस को मामले की लिखित तहरीर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए छात्र की तलाश शुरू कर दी है.
ग्रेटर नोएडा के कुलीपुरा गांव के रहने वाले रिंकू कुमार का बेटा शांतनु (16) दसवीं का छात्र है. बीते शुक्रवार को वह अपने एक दोस्त आकाश के साथ दिल्ली घूमने के लिए घर से निकला था, लेकिन शाम को घर नहीं लौटा. परिजनों ने उसके दोस्त आकाश से इसके बारे में पूछताछ की. आकाश ने शांतनु के परिजनों को बताया कि उसे दिल्ली के शाहदरा रेलवे स्टेशन पर एक महिला मिली थी. महिला का नाम शाहीन खान था. महिला से मिलने के बाद शांतनु ने आकाश से कहा कि वह घर लौट जाए. शाम को वह घर पहुंच जाएगा, लेकिन घर नहीं पहुंचा.
इसके बाद परिजनों ने शांतनु की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बाद में परिजनों ने पुलिस को मामले की शिकायत की. इस संबंध में कासना कोतवाली प्रभारी संतोष शुक्ला का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द छात्र का पता लगाकर उसे सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मेरठ में बच्चे की लाश का सिर बरामद, दिल्ली से जुड़े हैं हत्याकांड के तार
पुलिस की जांच में पता चला है कि कुछ दिन पूर्व ही शांतनु ने इंस्टाग्राम पर एक महिला मित्र बनाई थी और उसी से मिलने के बहाने वह दिल्ली घूमने की बात कहकर घर से गया था. परिजनों ने उस महिला पर ही छात्र के अपहरण का आरोप लगाया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप