नई दिल्ली/मुम्बई: एयरपोर्ट के टर्मिनल -2 के डिपार्चर एरिया के सिक्योरिटी चेकिंग पॉइंट पर दो विदेशी यात्रियों (एक महिला और एक पुरूष) को 25 किलो सैंडलवुड चिप्स के साथ पकड़ा है.
ऐसे पकड़े गए आरोपी
सीआईएसएफ (CISF) के असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल हेमंत कुमार के अनुसार दोनों विदेशी शख्स सूडान के हैं. जो 'एडिस अबाबा' जा रहे थे. लेकिन रैंडम चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ को एक्स-रे मशीन में उनके बैगेज में कुछ संदिग्ध वस्तु दिखाई दी. जिसके बाद सीआईएसएफ ने उनके बैगेज खोलकर उसकी तालाशी ली. जिसमे से सैंडलवुड की 25 किलो चिप्स बरामद हुई.
पूछताछ में यात्रियों ने उसका बिल भी दिखाया, लेकिन उसे ले जाने की कोई वैध परमिशन नहीं होने के कारण उन्हें पकड़ लिया गया. पकड़े गए यात्रियों की पहचान अब्दुल रहीम मिरगानी और अम्मा रुदन हबीबुल्लाह के रूप में हुई है.
सीआईएसएफ ने कस्टम विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद कानूनी कार्रवाई के लिए दोनों यात्रियों को कस्टम के हवाले कर दिया गया.