नई दिल्ली : क्रिसमस डे को लेकर दिल्ली में चर्चों की भव्य सजावट की गई है. दिल्ली के गोल डाकखाना स्थित सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च में में विशेष रौनक देखने को मिल रही है. रंग-बिरंगी लाइट्स से सजे क्रिसमस ट्री लोगों को बेहद आकर्षित कर रहे हैं.
चर्च के फादर फ्रांसिस ने बताया कि सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च 92 साल पुराना है. यह दिल्ली का सबसे मशहूर चर्च है. इस चर्च को 1930 में इटली के आर्किटेक्ट ने बनाया था. क्रिसमस डे की दिन चर्च में काफी रौनक होती है. यहां न केवल ईसाई धर्म के लोग बल्कि अन्य धर्म के लोग भी आते हैं. क्रिसमस के दिन सुबह से लेकर रात 2 बजे तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु ईसा मसीह का जन्मदिन मनाते हैं. उनकी आस्था है कि इस दिन चर्च में आकर मोमबत्ती जलाना शुभ होता है.
ऐसा करने से उनकी मनोकामना पूर्ण होती है. इस चर्च में आने वाले अन्य धर्मों के लोगों का कहना है कि उनको यहां आकर बहुत अच्छा लगता है मन को शांति मिलती है. फादर फ्रांसिस ने बताया कि क्रिसमस डे के मौके पर में चर्च को सजाया गया है. डेकोरेटिव रंग-बिरंगी लाइट्स और क्रिसमस ट्री से लोग भी काफी आकर्षित होते हैं. शादी-विवाह की तरह लोग अपने घरों को सजाते हैं. क्रिसमस डे के लिए चर्च को भी वैसे ही सजाया जाता है. ये त्यौहार ईसा मसीह के आगमन पर खुशियां मनाने का पर्व है.
ये भी पढ़ें : Christmas Day 2023: दिल्ली के गोल डाकखाने चर्च के बाहर सजाया गया क्रिसमस का बाजार
फादर ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी चर्च में एक विशाल क्रिसमस ट्री लगाया गया है. इसके अलावा क्रिसमस डे पर चर्च में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसमें दिल्ली पुलिस का विशेष सहयोग है. दिल्ली पुलिस हर साल क्रिसमस के दिन पूरी मुस्तैदी से चर्च में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान करती है. चर्च के बाहर भी काफी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहती है.
फादर फ्रांसिस ने बताया कि क्रिसमस डे पर ईसा मसीह का जन्मदिन मनाने के साथ चर्च में दुनिया में जारी युद्ध समाप्त होने की कामना की जाएगी. इस बार का ये त्यौहार युद्धरत देशों को समर्पित है.
ये भी पढ़ें : EXCLUSIVE एक ऐसा ईसाई समुदाय जो नहीं मनाता क्रिसमस, दावा- बाइबिल में नहीं है ईसा मसीह के जन्म की तारीख