नई दिल्लीः दिल्ली में बुधवार को संसद से बाहर भी एक अलग संसद की कार्रवाई चली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बात रखी तो विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी भाषण दिया. अमित शाह जहां अपनी सरकार का बचाव करते दिखे तो राहुल गांधी भी सरकार पर अपने स्टाइल में हमले करते दिखे. बस अंतर यह था कि यह वास्तविक संसद भवन न होकर एक स्कूल का कैंपस था और संसद की जगह "आस पड़ोस संसद" की कार्रवाई चल रही थी. प्रधानमंत्री मोदी से लकर राहुल गांधी तक तमाम नेताओं की भूमिला में थे स्कूली विद्य़ार्थी. इन्हीं छात्र-छात्राओं ने निभाई देश के सांसदों की भूमिका.
दरअसल, भारत की अध्यक्षता में इस वर्ष सितम्बर में जी-20 (G-20) समिट होने जा रहा है, जिसके लिए पिछले साल से तैयारियां चल रही हैं। इस सम्मेलन के आलोक में आम लोगों को जागरूक करने और उन्हें G-20 सदस्य और अतिथि देशों की सभ्यता-संस्कृति से परिचित कराने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। स्कूलों में भी इससे संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिससे छात्र-छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से इसके बारे में जानकारी दी जा सके। इसी कड़ी में, आर्यमान पब्लिक स्कूल में नेहरू युवा संगठन की सहायता से आस पड़ोस संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने देश के कई चर्चित सांसदों की भूमिका निभाते हुए अपने विचारों को रखा।
स्कूली बच्चों के इस संसद में पक्ष और विपक्ष दोनों के नेताओं के किरदार बाखूबी निभाए गए. गृहमंत्री अमित शाह, अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा, निर्मला सीतारमण और नितिन गडकरी बन कर जहाँ बच्चों ने पक्ष के सांसदों की भूमिका में जान डाली तो वहीं, विपक्षी नेताओं सोनिया गाँधी, प्रियंका चतुर्वेदी, मल्लिकार्जुन खड़गे और जयप्रकाश जैसे सांसदों की सशक्त भूमिका निभा कर बच्चों ने वहाँ मौजूद दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे मटियाला के विधायक गुलाब सिंह ने स्कूल के प्रिंसिपल सुनील यादव और बच्चों की सराहना करते हुए कहा की बच्चे कल का भविष्य हैं, और हो सकता है कि आज जो बच्चे सांसदों के किरदार का चित्रण कर रहे हैं, वो भविष्य में संसद भवन में बैठ कर अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते दिखें। बच्चों की संसद में शामिल विधायक ने उनके प्रदर्शन और आत्मविश्वास की तारीफ की और फिर उन्हें मैडल दे कर सम्मानित किया। इस मौके पर अंजली चौधरी, सुरेंद्र बोकन, नीलम कृष्ण पहलवान, मीणा यादव, अंतिम गहलोत, सतीश शौकीन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
ये भी पढें: Land for job scam: लालू यादव के परिवार को राहत, राबड़ी समेत सभी आरोपियों को मिली जमानत