ETV Bharat / state

दिल्ली में मुख्यमंत्री ही बन गए हैं राज्य की सबसे बड़ी समस्या: शहजाद पूनावाला - Chief Minister has become the biggest problem

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party ) और अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राज्य में चुनाव होते हैं तो वहां की समस्याओं को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री चुना जाता है. जबकि, दिल्ली एकमात्र ऐसा राज्य है जहां के मुख्यमंत्री ही वहां की समस्या बन चुके हैं. उन्हें सिर्फ चुनाव नजर आता है लेकिन जनता की कोई चिंता नहीं है.

शहजाद पूनावाला
शहजाद पूनावाला
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 5:15 PM IST

नई दिल्ली: महाठग सुकेश चंद्रशेखर के दूसरे पत्र के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (BJP National Spokesperson Shahzad Poonawalla) ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव होते हैं तो वहां की समस्याओं को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री चुना जाता है जबकि दिल्ली एकमात्र ऐसा राज्य है जहां के मुख्यमंत्री ही वहां की समस्या बन चुके हैं. उन्हें सिर्फ चुनाव नजर आता है लेकिन जनता की कोई चिंता नहीं है.

पूनावाला ने कहा कि तिहाड़ जेल से एक नया पत्र सामने आया है. उस पत्र के सामने आने के बाद से अब जनता कह रही है कि जब मिल बैठे चार यार सत्येंद्र, गहलोत, सुकेश और केजरीवाल तो किया नया भ्रष्टाचार. शहजाद पूनावाला ने कहा किया लेटर एक ठग का कुबूलनामा है. यह भी आम आदमी पार्टी की उपलब्धियों में शुमार है कि उन्होंने एक महाठग को भी ठग लिया.

ये भी पढ़ें : बेबुनियाद आरोप लगाना भाजपा की गुजरात और दिल्ली के चुनावों में होने वाली हार की छटपटाहट है: AAP

शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी से पांच सवाल पूछे

1. क्या सुकेश चंद्रशेखर से आप ने 10 करोड़ रुपये लिए ?
2. क्या आप ने राज्य सभा सीट के लिए 50 करोड़ रुपये का सौदा किया ?
3. Ak 2 कौन है ?
4. मुख्यमंत्री क्या सुकेश की पार्टी में गए थे ?
5. Ak2 ने सुकेश से फोन पर बात की थी. डील फाइनल की थी. ?

अगर आम आदमी पार्टी जीती तो हर वार्ड से निकलेगा ताहिर हुसैन
दिल्ली दंगा मामले में आरोपी और जेल में बंद आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन पर टिप्पणी करते हुए शहजाद पूनावाला ने कहा कि हाल में दिल्ली की कोर्ट ने यह माना कि ताहिर हुसैन ही दिल्ली दंगा मामले का मास्टर माइंड था. उसने ही पुलिस अधिकारियों की हत्या की.

कहा कि अगर दिल्ली नगर निगम का चुनाव आम आदमी पार्टी जीतती है तो हर वार्ड से ताहिर हुसैन निकलेगा, हर वार्ड से सत्येंद्र जैन जैसा भ्रष्टाचारी जीतेगा और हर वार्ड से कैलाश गहलोत जैसे भ्रष्टाचार में लिप्त नेता सामने आएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: महाठग सुकेश चंद्रशेखर के दूसरे पत्र के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (BJP National Spokesperson Shahzad Poonawalla) ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव होते हैं तो वहां की समस्याओं को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री चुना जाता है जबकि दिल्ली एकमात्र ऐसा राज्य है जहां के मुख्यमंत्री ही वहां की समस्या बन चुके हैं. उन्हें सिर्फ चुनाव नजर आता है लेकिन जनता की कोई चिंता नहीं है.

पूनावाला ने कहा कि तिहाड़ जेल से एक नया पत्र सामने आया है. उस पत्र के सामने आने के बाद से अब जनता कह रही है कि जब मिल बैठे चार यार सत्येंद्र, गहलोत, सुकेश और केजरीवाल तो किया नया भ्रष्टाचार. शहजाद पूनावाला ने कहा किया लेटर एक ठग का कुबूलनामा है. यह भी आम आदमी पार्टी की उपलब्धियों में शुमार है कि उन्होंने एक महाठग को भी ठग लिया.

ये भी पढ़ें : बेबुनियाद आरोप लगाना भाजपा की गुजरात और दिल्ली के चुनावों में होने वाली हार की छटपटाहट है: AAP

शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी से पांच सवाल पूछे

1. क्या सुकेश चंद्रशेखर से आप ने 10 करोड़ रुपये लिए ?
2. क्या आप ने राज्य सभा सीट के लिए 50 करोड़ रुपये का सौदा किया ?
3. Ak 2 कौन है ?
4. मुख्यमंत्री क्या सुकेश की पार्टी में गए थे ?
5. Ak2 ने सुकेश से फोन पर बात की थी. डील फाइनल की थी. ?

अगर आम आदमी पार्टी जीती तो हर वार्ड से निकलेगा ताहिर हुसैन
दिल्ली दंगा मामले में आरोपी और जेल में बंद आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन पर टिप्पणी करते हुए शहजाद पूनावाला ने कहा कि हाल में दिल्ली की कोर्ट ने यह माना कि ताहिर हुसैन ही दिल्ली दंगा मामले का मास्टर माइंड था. उसने ही पुलिस अधिकारियों की हत्या की.

कहा कि अगर दिल्ली नगर निगम का चुनाव आम आदमी पार्टी जीतती है तो हर वार्ड से ताहिर हुसैन निकलेगा, हर वार्ड से सत्येंद्र जैन जैसा भ्रष्टाचारी जीतेगा और हर वार्ड से कैलाश गहलोत जैसे भ्रष्टाचार में लिप्त नेता सामने आएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.