नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य में सक्रिय माफिया व तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान मान ने कानून व्यवस्था को सुधारने और बनाए रखने के लिए बहुत अच्छा काम किया है.
केजरीवाल ने कहा कि जब पंजाब में उनकी सरकार बन रही थी, तो लोगों ने यह कहा था कि आम आदमी पार्टी के पास बिजली, पानी, शिक्षा आदि के क्षेत्र में अच्छा काम करने का तो अनुभव है, लेकिन कानून व्यवस्था संभालने और उसे सुदृढ़ करने के लिए उनके पास कोई पुराना अनुभव नहीं है. लेकिन पंजाब के सीएम भगवंत मान ने यह साबित कर दिया कि उन्होंने पंजाब में शिक्षा, बिजली और पानी आदि के साथ ही कानून व्यवस्था को भी बहुत अच्छे से संभाला है.
ये भी पढ़ें: Delhi Budget Issue: बजट पेश न करने देने पर केजरीवाल की मोदी को चिट्ठी- आप दिल्ली वालों से क्यों हैं नाराज?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी का किसी अपराधी, गलत व्यक्ति से कोई गठजोड़ नहीं है. जिसने भी देश के खिलाफ और कानून व्यवस्था के खिलाफ कोई काम किया. उस पर कार्रवाई की गई और उसे जेल भेजा गया. आगे भी कोई देश के खिलाफ काम करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को बधाई दी. सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग ईमानदार हैं और देश की भलाई के लिए काम करते हैं. आगे भी दिल्ली और पंजाब में लोगों की सुविधाओं के लिए और देश की भलाई के लिए काम करते रहेंगे.