नई दिल्ली: पांच साल पहले 2018 में वेस्ट दिल्ली के रघुवीर नगर इलाके में हुए चर्चित अंकित सक्सेना हत्याकांड मामले में तीस हजारी कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिया है. अब 15 जनवरी को सजा का ऐलान होगा. अंकित हत्या कांड के मुख्य आरोपियों में लड़की के पिता, मां और लड़की का मामा जेल में बंद है. इन तीनों के खिलाफ कोर्ट ने आरोप तय कर दिया है. इस मामले को लेकर अंकित की मां का कहना है कि जिस तरह से वकील से उनकी बात हुई है आरोपियों पर आजीवन कारावास की सजा सुनाने की संभावना अधिक लग रही है.
अंकित की मां का कहना है कि, "उनके बेटे की जिन लोगों ने हत्या की उसे फांसी की सजा दी जाए. साथ ही उनका कहना है कि उसके बेटे ने कोई गलती नहीं की थी फिर भी उसे आरोपियों ने ऐसी सजा दी है. इसलिए कोर्ट उन्हें भी फांसी दे." दरअसल, अंकित की मां 2018 में हुए इस हत्याकांड के वक्त मौजूद थी और उनके सामने ही उनके बेटे की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. उस घटना को याद कर अब भी वह सिहर जाती है. 2 साल पहले अंकित के पिता की भी बीमारी से मौत हो गई थी. उनके परिवार में अब कोई नहीं. यही वजह है कि उनका अधिकतर वक्त देहरादून में अपनी बहन और अपने मायके में बीतता है. केस की तारीख जब भी पड़ती है तो वह अपनी बहन के साथ दिल्ली आती हैं.
यह भी पढ़ें- अंकित सक्सेना मर्डर केस में 15 जनवरी को सजा का ऐलान, पांच साल पहले दिनदहाड़े हुई थी हत्या
जानकारी के अनुसार मृतक अंकित और पड़ोस में रहने वाली दूसरे समुदाय की लड़की से दोस्ती और प्यार को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था. लड़की के गायब होने की बात कह कर लड़की के माता-पिता भाई और मामा ने अंकित को उसके घर के करीब ही उसे घेरकर पहले मारपीट की और फिर लड़की के पिता ने चाकू से अंकित का गला काट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि अंकित के परिवार वाले लड़की के साथ प्यार मोहब्बत की किसी भी बात से साफ इनकार कर रहे हैं.