नई दिल्ली : दिल्ली में गर्मी सितम ढा रही है. गर्मी से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है. वहीं दिल्ली चिड़ियाघर (Delhi Zoo) में वन्यजीवों को गर्मी से बचाव के लिए क्या कुछ इंतजाम किए गए हैं. बढ़ती गर्मी के दौरान वन्यजीवों के खानपान में क्या खास बदलाव किया गया है. इस संबंध में ईटीवी भारत ने दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक रमेश कुमार पांडे से बात की. उन्होंने बताया कि बढ़ती गर्मी से वन्यजीवों को सुरक्षित रखने के लिए दिल्ली चिड़ियाघर में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही वन्यजीवों के खान-पान में भी बदलाव किया गया है और अब उन्हें अधिक मात्रा में तरल पदार्थ दिया जा रहा है.
वन्यजीवों के बाड़े में लगे कूलर, छप्पर और एग्रोनेट
दिल्ली चिड़ियाघर (Delhi Zoo) के निदेशक रमेश कुमार पांडे ने बताया कि वन्यजीवों को गर्मी से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि वन्यजीवों के बाड़े में उन्हें गर्मी से बचाने के लिए कूलर, एग्रोनेट, छप्पर आदि लगाए गए हैं, जिससे कि उन्हें बढ़ती गर्मी से बचाया जा सके. इसके अलावा उन्होंने बताया कि पूल में पानी रखना और स्प्रिंकलर्स से बाड़े में समय-समय पर पानी का छिड़काव करना आदि शामिल है.
ये भी पढ़ें-कोरोना की सतर्कता के साथ मौसम के बदलाव को लेकर चिड़ियाघर में किए जा रहे इंतजाम
साथ ही उन्होंने कहा कि हाथी को खरबूजा, खीरा, तरबूज जैसे तरल पदार्थ दिए जाते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि जिन वन्यजीवों को मीट दिया जाता है. गर्मी में मात्रा कम कर दी जाती है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पक्षियों को भी खाने में तरल पदार्थ दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-दिल्ली चिड़ियाघर: घड़ियाल की मौत मामले में 5 कर्मचारी दोषी पाए गए
बता दें कि अभी दिल्ली चिड़ियाघर (Delhi Zoo) पर्यटकों के लिए बंद है. पर्यटक के लिए दिल्ली चिड़ियाघर खोलने के लिए अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली चिड़ियाघर में पर्यटकों को जल्द मिलेगी वाई-फाई की सुविधा