नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों सियासी पारा पूरी तरीके से गरमाया हुआ है. इस बीच जहांगीरपुरी के क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर निगम द्वारा बुलडोजर चलाकर की गई कार्रवाई के बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है. गौरतलब है कि निगम के द्वारा जहांगीरपुरी के बाद रोहिणी और अन्य इलाकों में बुलडोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों के अंदर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के मद्देनजर अवैध अतिक्रमण वाले क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर उन्हें चिह्नित किया जा रहा जिसके बाद वहां बुलडोजर चलाया जाएगा.
सरल शब्दों में कहा जाए तो राजधानी दिल्ली में अवैध अतिक्रमण के ऊपर निगम द्वारा चलाए जा रहे बुलडोजर की राजनीति पूरी तरीके से तूल पकड़ने के बाद अब विवाद का रूप ले चुकी है. इस बीच इस पूरे मामले पर नॉर्थ एमसीडी में स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन की भूमिका निभा रहे जोगीराम जैन ने बातचीत के दौरान यह स्पष्ट तौर पर कहा कि "दिल्ली में नगर निगम के द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जो कार्रवाई की जा रही है. वह रूटीन कार्रवाई है. राजधानी दिल्ली में विभिन्न जगह गलत तरीके से किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाना नगर निगम के काम में सम्मिलित है, जिसे नगर निगम के द्वारा पहले भी लगातार किया जाता रहा है. जहांगीरपुरी में भी नगर निगम के द्वारा नियमों के तहत अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. हालांकि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इसे धार्मिक एंगल देने की पूरी कोशिश की गई है जो गलत है."
उन्होंने कहा कि "नॉर्थ एमसीडी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में जहां भी अवैध तरीके से अतिक्रमण किया गया है, उसे निगम के द्वारा हटाया जाएगा और हटाया भी जा रहा है. लेकिन कुछ व्यक्ति अतिक्रमण हटाने के समय दादागिरी दिखाते हैं और मनमाने ढंग से गलत व्यवहार करते हैं. अतिक्रमण हटाने के समय यदि कोई व्यक्ति निगम के अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करता है और उसके द्वारा किया गया अतिक्रमण क्षेत्र की जनता के लिए परेशानी का सबब बन रहा है तो उसके खिलाफ निगम के द्वारा जरूर सख्त कार्रवाई की जाएगी."
वहीं उन्होंने कहा कि, "फिलहाल जहांगीरपुरी के क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को लेकर माननीय उच्चतम न्यायालय का जो निर्णय आया है, उसका निगम पूरी तरह से सम्मान करने के साथ पालन भी कर रही है. लेकिन निगम के अंतर्गत आने वाले बाकी क्षेत्रों में जहां अवैध अतिक्रमण की वजह से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन सभी जगहों को न सिर्फ निगम के द्वारा चिह्नित करके आईडेंटिफाई किया जा रहा है बल्कि वहां पर निगम के द्वारा कार्रवाई करके अवैध अतिक्रमण को हटाया भी जाएगा, सिर्फ जहांगीरपुरी ही नहीं निगम के द्वारा लगातार विभिन्न क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बीते दिनों निगम के द्वारा रोहिणी के सेक्टर 7 में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करके उसे हटाया गया है. जबकि शुक्रवार को इसी तरह की ड्राइव निगम के द्वारा करोलबाग के क्षेत्र में भी चलाई गई है. इस तरह से यह ड्राइव लगातार चलती रहती है और अवैध अतिक्रमण के चलते लोगों को जो समस्याएं आ रही है और जो शिकायत आ रही है उसके खिलाफ निगम लगातार कार्रवाई करती रहती है."
वहीं जब स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जोगीराम जैन से जब पूछा गया कि, यूपी की तर्ज पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाकर लोगों को डराने और धर्म के आधार पर कार्रवाई करने के साथ गरीब लोगों को परेशान करने और विपक्ष को डराने के मद्देनजर कार्रवाई की जा रही है, तो उन्होंने सभी आरोपों को झूठा ठहराते हुए कहा कि "विपक्ष का हमेशा से ही वह सत्ता में शासित बीजेपी की सरकार के खिलाफ खिलाफ लोगों के मन में भ्रांतियां फैलाकर भय पैदा कर देना चाहती है. उन्होंने कहा कि विपक्ष भाजपा के लोग और निगम को बदनाम करने का प्रयास कर रही है. अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई निगम के द्वारा किसी भी धर्म या किसी विशेष वर्ग को ध्यान में रखकर नहीं की जा रही है."
उन्होंने कहा कि " हमारे द्वारा अगर कोई अच्छा काम भी किया जा रहा है तो उसको लेकर भी विपक्ष द्वारा विरोध किया जाता है. लेकिन एक बात सच है कि राजधानी दिल्ली के किसी भी इलाके को ले लिया जाए हर क्षेत्र के अंदर बड़े स्तर पर अवैध तरीके से अतिक्रमण हो रखा है, जिसे हटाने की आवश्यकता है चाहे पुरानी दिल्ली का क्षेत्र हो या रीसेटल कॉलोनियां हो या फिर स्लम डिपार्टमेंट इन सभी जगहों पर बड़े स्तर पर अवैध अतिक्रमण हो चुका है, जिसे हटाना एक एंडलेस जॉब है. ऐसे में बुलडोजर वाली कोई बात ही नहीं है. यदि किसी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण बड़े स्तर पर हुआ हुआ है और उसे मैनुअली नहीं हटाया जा सकता तो वहां पर बुलडोजर का प्रयोग निगम के द्वारा जरूर किया जाएगा."
वहीं नॉर्थ एमसीडी के स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन जोगीराम ने यह बात भी साफ कहा कि, "नॉर्थ एमसीडी के द्वारा भी अवैध अतिक्रमण के मुद्दे पर जगह-जगह विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चलाएगी, ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके और लोग समय रहते अपने द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को खुद हटा लें. ताकि निगम को किसी प्रकार का कोई एक्शन न लेना पड़े."
बता दें कि हाल ही में दक्षिण दिल्ली नगर निगम द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की बात सामने आने के बाद सरिता विहार मार्केट में लोगों ने अपने द्वारा किए गए अतिक्रमण को खुद ही हटा लिया था.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप