नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक कांग्रेस की गुटबाजी लोकसभा चुनाव की बुरी हार के बाद भी रुकी नहीं है. दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित को लेटर लिखा है.
पत्र में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए कहा है कि दिल्ली के तीनों कार्यकारी अध्यक्ष खुद ही अपने फैसले लेकर शीला दीक्षित को रिपोर्ट कर देंगे.
पत्र में चाको ने यह भी लिखा है, 'आपने मेरे पिछले किसी भी पत्र का जवाब नहीं दिया, इसलिए पार्टी के हित में मैं तीनों कार्यकारी अध्यक्षों को डीपीसीसी प्रेसिडेंटस और ब्लॉक प्रेसिडेंट्स की बैठक लेने के लिए अधिकृत करता हूं.'
राजेश लिलोठिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी
पीसी चाको के इस पत्र के बाद शीला दीक्षित की तरफ से भी एक पत्र जारी हुआ. जिसमें उन्होंने तीनों कार्यकारी अध्यक्षों की जिम्मेदारी में बदलाव करते हुए दो कार्यकारी अध्यक्षों के पर कतर दिए, वहीं तीसरे कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया को बड़ी जिम्मेदारी दे दी गई.
शीला दीक्षित द्वारा जारी पत्र के निर्देशानुसार हारून यूसुफ और देवेंद्र यादव को संयुक्त रूप से आगामी दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं राजेश लिलोठिया को उत्तरी दिल्ली नगर निगम, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम, यूथ कांग्रेस और डीपीसी सेल की जिम्मेदारी मिली है.
गौरतलब है कि पहले राजेश लिलोठिया के पास केवल उत्तरी दिल्ली नगर निगम और डीपीसी की सेल्स की जिम्मेदारी थी. इसे लिलोठिया के पार्टी में कद बढ़ने से जोड़कर देखा जा रहा है.
'पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र'
इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया से खास बातचीत की.
इस बातचीत में लिलोठिया ने पार्टी में किसी भी तरह की गुटबाजी से साफ इंकार कर दिया और कहा कि यह पार्टी का आंतरिक मामला है. यह पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र को दर्शाता है कि कोई भी यहां पर अपनी बात सामने रख सकता है.
'पार्टी में किसी का कद छोटा नहीं'
दो कार्यकारी अध्यक्षों के कद छोटा करने के मामले को भी लिलोठिया ने नकारा और कहा कि यह पार्टी का काम है.
पार्टी जो जिम्मेदारियां देती है सभी के लिए बराबर होती है. हालांकि अपनी जिम्मेदारियों को लेकर उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निर्वहन करेंगे.