नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आज से दिल्ली सरकार द्वारा आजादी के 75 साल के मद्देनजर जश्न की शुरुआत कर दी गई है. आज दिल्ली सरकार और टूरिज्म विभाग ने दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में एक विशेष रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया.
जिसमें देश भक्ति के गीत पर कलाकारों ने परफॉर्म किया. कार्यक्रम में पूरे विश्व भर में अपनी गायकी के लिए मशहूर पलाश सेन ने भी बेहद खूबसूरत ढंग से समा सा बांध दिया.
ये भी पढ़ें- 'अगर तिरंगा दिल्ली में नहीं तो क्या इस्लामाबाद में फहरेगा', विधानसभा में बोले केजरीवाल
आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कार्यक्रम के दौरान आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में न सिर्फ दिल्ली वासियों ओर देश भर के लोगों को बधाई दी बल्कि 75 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को शॉल उड़ाकर सम्मानित भी किया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना से फिर हुआ बुरा हाल, संक्रमितों की बढ़ी संख्या
75 हफ्तों तक मनाया जाएगा आजादी का उत्सव
ये समय उन शहीदों के सपनों को याद करने का है जो उन शहीदों ने देश के लिए देखे. यह समय उन उपलब्धियों को याद करने का है जो हमने 75 साल में हासिल की. यह समय है उन सपनों को पूरा करने का जो हम सबने देखे हैं.
अगले 75 हफ़्तों तक आज़ादी का यह उत्सव मनाया जाएगा. जिसके लिए दिल्ली सरकार ने कई योजनाएं बनाई है. दिल्ली के स्कूलों में अब बाकायदा देशभक्ति का पाठ्यक्रम होगा.
ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया का बीजेपी पर निशाना, कहा- हमारे दिल में राम और बगल में संविधान है
रोजाना एक घंटा इस कार्यक्रम के तहत दिल्ली के स्कूलों में पढ़ाई होगी. साथ ही बच्चो के अंदर देशभक्ति की भावना पैदा की जाएगी.
75 वर्ष से अधिक के व्यक्ति हुए सम्मानित
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आजादी के 75 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में दिल्ली का दिल कही जाने वाले कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में आयोजित विशेष कार्यक्रम में 75 वर्ष से अधिक की उम्र वाले नागरिकों को न सिर्फ सम्मानित किया बल्कि संबोधित करते हुए यह भी कहा कि दिल्ली सरकार आजादी के 75 वर्षो को एक उत्सव रूप में मनाने जा रही है. जो कि अगले 75 हफ्ते तक मनाया जाएगा.
इस दौरान दिल्ली सरकार के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित की जाएंगे. कार्यक्रम के अंत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने संबोधन समाप्त करते हुए हम होंगे कामयाब गीत भी गया.