नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएससी) अपने से संबद्ध स्कूलों में आगामी शैक्षणिक सत्र (2023-24) से फाउंडेशन स्टेज के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रुपरेखा (नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क फॉर फाउंडेशन स्टेज (एनसीएफएफएस) को लागू करने जा रहा है. सीबीएसई की ओर से सभी स्कूलों के प्रमुखों को इसे लागू करने के निर्देश देते हुए एक सर्कुलर जारी किया गया है.
सर्कुलर में कहा गया है कि सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूलों में इस शैक्षणिक सत्र में नर्सरी से दूसरी कक्षा तक पांच वर्षीय शिक्षा की नई संरचना शुरू की जाएगी, जिसका उद्देश्य तीन से आठ वर्ष आयु वर्ग के छात्रों को मूलभूत स्तर पर शिक्षा प्रदान करना है. एनसीएफएफएस में ऐसे कई चित्रों को शामिल किया गया है, जिनके माध्यम से बच्चों को उदाहरण देकर शिक्षक अच्छे से समझा सकते हैं. इससे छात्रों में समझ विकसित करने में भी मदद मिलेगी. इसमें बड़ी संख्या में उदाहरणों को शामिल किया गया है, जिससे बच्चों में समझ को विकसित किया जा सके. इसके लिए सीबीएसई ने सभी स्कूलों को निर्देशित किया है कि वे फ्रेमवर्क में प्रदान किए पाठ्यक्रम, मूल्यांकन व अन्य सिफारिशों का पालन करें.
सभी स्कूलों को भेजा गया आदेशः एनसीएफएफएस को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)- 2020 की सिफारिशों के आधार पर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने तैयार किया है. सीबीएसई की ओर से सर्कुलर की कॉपी सभी राज्यों के शिक्षा निदेशालयों, नवोदय विद्यालय समिति, केंद्रीय विद्यालय संगठन, एकलव्य मॉडर्न आवासीय स्कूल, सैनिक स्कूल और अन्य शिक्षा अधिकारियों को भी भेजी गई है.