नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए स्पेशल एसेसमेंट स्कीम जारी कर दी है. CBSE की ओर से जारी की गई स्कीम के मुताबिक वर्ष में दो बार परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं CBSE ने कहा कि इस संबंध में सभी स्कूलों को निर्देश भेज दिया गया है.
बता दें कि सीबीएसई के द्वारा जारी की गई स्कीम के मुताबिक 2 टर्म में परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें पहले टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर माह में आयोजित की जाएगी. वहीं दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल माह में आयोजित होगी.
ये भी पढ़ें- सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिये विशेष मूल्यांकन योजना घोषित, जानिए क्या होंगे बदलाव
इससे पहले सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में सिलेबस में 30 फीसदी का कटौती की थी. CBSE ने कहा कि यह फैसला कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लिया था.