नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए पाठ्यक्रम जारी कर दिया है. CBSE के द्वारा 9वीं से 12वीं क्लास के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम जारी किया गया है. पाठ्यक्रम CBSE की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. जारी किए गए पाठ्यक्रमों में 10वीं और 12वीं क्लास के पाठ्यक्रम को इस बार दो भाग में नहीं बांटा गया है. इसका मतलब कि इस सत्र में बोर्ड की परीक्षा दो नहीं बल्कि एक बार ही आयोजित की जाएगी.
CBSE के 10वीं और 12वीं क्लास की वर्ष 2022-23 शैक्षणिक सत्र परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र सिलेबस CBSE की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. सिलेबस में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. वह कोविड-19 की स्थिति के पहले की तरह ही रखा गया है. इसके अलावा कहा गया है कि जल्द ही छात्रों को नए पाठ्यक्रम से अवगत कराने के लिए सैंपल क्वेश्चन पेपर CBSE के आधिकारिक वेबसाइट पर आने वाले समय में उपलब्ध किया जाएगा.
कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 में बोर्ड की परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित करने का फैसला किया था. इसके तहत नवंबर-दिसंबर माह में पहले टर्म की परीक्षा आयोजित की गई थी. वहीं अब दूसरे टर्म की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होने जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप